scriptपेट्रोल, डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में आधे दिन शहर बंद | City closed for half a day in protest against rising prices of petrol | Patrika News

पेट्रोल, डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में आधे दिन शहर बंद

locationकटनीPublished: Feb 22, 2021 11:22:32 pm

जिलेभर में व्यापारियों ने बंद रखी दुकानें, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंहगाई के विरोध में जगह-जगह निकाली रैली, लगाए नारे।

Video news

NSUI ने रोकी एक्सप्रेस ट्रेन : रेलवे ट्रेक पर लेटकर किया पेट्रोल, डीजल के बढ़ते दामों का विरोध, देखें वीडियो

कटनी. पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की लगातार बढ़ती कीमतों के विरोध में कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रदेशव्यापी बंद का व्यापक असर पूरे जिले में दिखा। कटनी जिला मुख्यालय में ज्यादातर दुकानें बंद रहीं। विकासखंड और तहसील मुख्यालयों में भी दुकानें बंद रहीं। कांग्रेस पार्टी द्वारा मंहगाई के विरोध में 20 फरवरी की सुबह आठ बजे से दोपहर 2 बजे तक बंद की अपील की गई थी।

इस दौरान अधिकांश दुकानदारों ने दुकानें बंद रखकर बढ़ती मंहगाई पर विरोध दर्ज कराई। शनिवार को आधे दिन बंद की खासबात यह रही कि दुकानदारों ने स्वेच्छा से दुकानें बंद रखी। जिन स्थानों पर कुछ लोगों ने दुकानें खोली वहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि मंहगाई का विरोध है, और दुकानदारों ने दुकानें बंद कर ली।

शहर में विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष ग्रामीण गुमान सिंह, जिलाध्यक्ष शहर मिथिलेश जैन, पूर्व विधायक सुनील मिश्रा, प्रियदर्शन गौर, विजेंद्र मिश्रा, रमेश सोनी, राकेश जैन, गिरीश गर्ग, निशा मिश्रा, हेमा शर्मा, मौसूफ अहमद, रौनक खंडेलवाल, करण सिंह चौहान, राजेश जाटव, गुप्तेश्वर साहू, मनोज गुप्ता, शिवकुमार यादव, पंकज गौतम, कल्लू दास बैरागी सहित शहर के वरिष्ठ पदाधिकारी और युवा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान अप्रिय स्थिति रोकने के लिए पुलिस ने विशेष चौकसी रखी। एएसपी संदीप मिश्रा, सीएसपी एस के शुक्ला सहित शहर के सभी थानों के प्रभारी और स्टॉफ सुरक्षा व्यवस्था बनाने प्रयासरत रहे।

पेट्रोल, डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में एनएसयूआइ ने रोकी एक्सप्रेस ट्रेन, पटरी पर लेटकर जताया विरोध-

पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के लगातार बढ़ते दामों को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस की ओर से प्रदेशभर में शनिवार को विरोध स्वरूप बाजार बंद कराए जाने के दौरान कटनी रेलवे स्टेशन में एनएसयूआइ कार्यकर्ताओं ने केवडिय़ा-रीवा एक्सप्रेस ट्रेन रोकी।

एनएसयूआइ के जिलाध्यक्ष दिव्यांशू मिश्रा अंशू, रौनक खंडेलवाल, विकास दुबे, आदित्य कटारे, शुभम मिश्रा, अजय खटिक, ऋषिराज तिवारी, विपिन तिवारी, अर्पण परोहा, ऋषभ मिश्रा सहित बड़ी संख्या में मौजूद युवाओं ने करीब बीस मिनट तक ट्रेन रोकी। पेट्रोलियम उत्पादों की कींमतें कम करने और बढ़ती मंहगाई से आमजनता को राहत दिलाने के नारे लगाए। कुछ देर बार आरपीएफ के जवान पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे युवाओं को गिरफ्तार कर थाने ले गए। पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के विरोध में शनिवार को आधे दिन तक बंद का व्यापक असर पूरे कटनी जिले में दिखा। व्यापारियों ने दुकानें बंद कर बताया कि मंहगाई अब बर्दाश्त नहीं।

खास-खास
– बहोरीबंद में पूर्व विधायक सौरभ सिंह, केएल जैन, नरेंद्र पौराणिक, सादिक खान, नरेंद्र सैनी, अजय गर्ग, विजय पटेल, गोविंद पटेल व नारायण पटेल सहित सैकड़ों की संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं ने मंहगाई के विरोध में नारे लगाए, व्यापारियों ने दुकानें बंद रखी।
– बड़वारा में दुकानें बंद रही। मंहगाई के विरोध में बड़वारा विधायक विजय राघवेंद्र सिंह, ठाकुर चंद्रभान सिंह, सुनील सिंह, रामलाल गुप्ता, राजेश सिंह चौहान, एनबी तिवारी सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थाने से रैली प्रारंभ कर नगर का भ्रमण किया। बैलगाड़ी में दोपहिया रखकर प्रदर्शन किया।
– बरही में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्य बाजार से बसस्टैंड तक अर्थी यात्रा निकाली। इस दौरान कांग्रेस नेत्री पद्मा शुक्ला, संजय बिलौहा, सीएल गर्ग, कौशल सिंह, विजय अग्रवाल, हर प्रसाद स्वर्णकार, बीडी अवस्थी, बृजराज सिंह सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
– स्लीमनाबाद में व्यापारियों ने आधे दिन दुकानें बंद रखी। मंहगाई को लेकर विरोध प्रदर्शन के दौरान ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप त्रिपाठी, भुवनेश्वर गर्ग, आदित्य दुबे, अनुराग मिश्रा, अनिल दुबे, राकेश साहू, इस्लाम शाह, परसु यादव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
– रीठी विकासखंड मुख्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दोपहिया वाहन बैलगाड़ी में रखकर प्रदर्शन किया। इस दौरान बीसीसी कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र राय, मुकेश यादव, महेंद्र जैन, शब्बीर खान, अफजल खान, अंकित सोनी, नदीम अहमद सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने मंहगाई के विरोध में नारे लगाए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो