स्वच्छता के दावे फेल, नागरिकों ने कहा नहीं सुनते वार्ड दरोगा
गाटरघाट व आसपास नालियों की सफाई नहीं होने से बीमारी की चपेट में आ रहे नागरिक.

कटनी. स्वच्छ भारत अभियान और स्वच्छता की कसौटी पर शहर को अव्वल लाने के प्रयासों के बीच शहर में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें सफाई को लेकर सफाईकर्मी ही बेपरवाही अपना रहे हैं। वार्ड के सफाई दरोगा को नागरिक सफाई की बात कहते हैं तो वे बेपरवाही का चादर ओढ़ लेते हैं। नतीजा आमजन गंदगी और संक्रमण से फैलने वाली बीमारी से परेशान हैं।
गाटरघाट व आसपास नालियों की सफाई नहीं होने से परेशान नागरिक अब संक्रमण से होने वाली बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। नागरिकों ने बताया कि यहां नालियां गंदगी से जाम है और सफाई दरोगा को जानकारी देने पर उनके द्वारा लगातार समस्या की अनदेखी की जा रही है। नागरिकों ने सफाई नहीं होने की परेशानी नगर निगम के सफाई निरीक्षक से लेकर उपायुक्त और आयुक्त तक को अवगत कराने की बात कही है। इस संबंध में नगर निगम आयुक्त आरपी सिंह ने जरुरी कार्रवाई की बात कही है।
अब पाइए अपने शहर ( Katni News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज