scriptजानिए यहां क्यों खुद का किराया लगाकर सफाई कर्मचारी जा रहे सफाई अभियान में… | Cleaning staff explained problem | Patrika News

जानिए यहां क्यों खुद का किराया लगाकर सफाई कर्मचारी जा रहे सफाई अभियान में…

locationकटनीPublished: May 31, 2019 01:01:51 pm

Submitted by:

mukesh tiwari

दो माह से नहीं मिल रहा वेतन, अभियान में खुद का लगा रहे किराया, नगर निगम सफाई कर्मचारी पहुंचे कार्यालय, निगमाध्यक्ष को बताई समस्या

Cleaning staff explained problem

Cleaning staff explained problem

कटनी. कम वेतन में पूरे माह काम कर रहे हैं। दो माह से वेतन को भटक रहे हैं और अभियान में दूर-दूर के वार्ड में ड्यूटी लगाई जा रही है व वाहन सुविधा न होने से किराया लगाकर काम पर पहुंचना होता है। यह व्यथा नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने निगमाध्यक्ष संतोष शुक्ला को सुनाई। आधा सैकड़ा कर्मचारी अपनी समस्याओं को लेकर आयुक्त से मिलने पहुंचे थे और उनके मौजूद न रहने पर नगर निगम अध्यक्ष का समस्या बताई। कर्मचारियों ने बताया कि पिछले कई माह से लगातार विशेष सफाई अभियान चलाए जा रहे हैं। जिसमें पहले कर्मचारी जिस ेवार्ड में तैनात होता था, अभियान के समय उसे नजदीक के वार्ड में दूसरी पारी में में काम पर लगाया जाता था लेकिन वर्तमान में दूर-दूर ड्यूटी लगाई जा रही है और वहां तक पहुंचने साधन उपलब्ध न कराने से वे किराया लगाकर ऑटो से पहुंचते हैं। उनका कहना था कि लगातार काम कराने के बाद दो-दो माह तक वेतन भुगतान भी नहीं हो रहा है। जिसपर निगमाध्यक्ष शुक्ला ने मौके पर ही उपायुक्त अशफाक परवेज सहित विभागीय अधिकारियों को बुलाया और वेतन को लेकर चर्चा की। उपायुक्त ने एक माह का वेतन एक-दो दिन में व दूसरे माह का सप्ताह भर के अंदर भुगतान कराने का आश्वासन दिया। साथ ही अन्य समस्याओं को लेकर भी निगमाध्यक्ष ने आयुक्त से चर्चा कर हल निकालने का आश्वासन दिया। कर्मचारियों ने बताया कि यदि उन्हें पर्याप्त सुविधा नहीं मिलती है और आगामी अभियान में काम नहीं करेंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो