scriptजानिए कॉलेज प्रबंधन ने क्यों बंद करा दिया सीसीटीवी कैमरा | Closed examination | Patrika News

जानिए कॉलेज प्रबंधन ने क्यों बंद करा दिया सीसीटीवी कैमरा

locationकटनीPublished: Aug 19, 2018 05:19:43 pm

Submitted by:

dharmendra pandey

शासकीय तिलक कॉलेज प्रबंधन ने हाइकोर्ट व उच्च शिक्षा विभाग के आदेशों का किया उल्लंघन

chatra

chatra

कटनी. कॉलेज में होने वाली समस्त परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हो। इस संबंध में हाइकोर्ट व उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आदेश भी दिए गए हैं, लेकिन शासकीय तिलक कॉलेज प्रबंधन द्वारा इसका पालन नहीं किया जा रहा है। नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। छात्रों को नकल कराने के लिए सीसीटीवी कैमरा बंद कराकर परीक्षाएं संचालित कराई जा रही है।

रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय द्वारा बीए, बीएससी, बीकॉम, एमएसडब्ल्यू व एमएससी के प्राइवेट छात्रों के लिए परीक्षाएं आयोजित कराई जा रही है। शनिवार को जिले के शासकीय तिलक कॉलेज में भी सुबह से शाम तक परीक्षाएं हुई, लेकिन यह परीक्षा बंद सीसीटीवी कैमरे के बीच हुई। हालांकि मामले की भनक लगने के बाद कॉलेज प्रबंधन द्वारा यह सफाई दी जा रही है कि बिजली बंद हो गई थी। दोबारा जब बिजली आई तो चालू करना भूल गए थे। कॉलेज प्रबंधन द्वारा दी जा रही सफाई भी सवाल खड़ा कर रहीं है।

चालू करना भूल गए थे
परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में ही हो रही है। परीक्षा के दौरान बिजली बंद हो गई थी। इसलिए चालू करना भूल गए होंगे।
डॉ. सुधीर खरे, प्राचार्य, तिलक कॉलेज।

नोटिस जारी करेंगे
कॉलेज प्रबंधन द्वारा यदि बिना सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा कराई जा रही है तो यह हाईकोर्ट व उच्च शिक्षा विभाग के आदेशों का खुला उल्लंघन होगा। कॉलेज प्रबंधन को नोटिस जारी कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
डॉ. दीपेश मिश्रा, डिप्टी रजिस्ट्रार।
…………………………..

इधर,
सीएलसी राउंड के द्वितीय चरण का पंजीयन २० से
कटनी. उच्च शिक्षा विभाग ने सीएलसी राउंड के प्रवेश प्रक्रिया के दूसरे चरण की प्रक्रिया 20 अगस्त से शुरू होगी। 30 अगस्त तक विद्यार्थियों को फीस जमा करना होगा। विभाग द्वारा इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए गए है। कॉलेज प्राचार्य डॉ. सुधीर खरे ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग द्वारा नवीन समय सारिणी की के आदेश जारी किए जा चुके है। इस संबंध में छात्रों को सूचना भी दी जा चुकी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो