कटनीPublished: May 25, 2023 04:08:23 pm
Manish Gite
mp board result 2023- कटनी की दो बेटियों ने मध्यप्रदेश की टॉपर्स की लिस्ट में 9वां स्थान हासिल किया, दोनों बेटियों के नाम भी एक और नंबर भी...।
coincidence. रिजल्ट आते ही बच्चों के कामयाबी के किस्से आने लगे हैं। मध्यप्रदेश के कई जिलों से लगातार खबरें आ रही हैं। 10वीं के रिजल्ट में खास संयोग देखने को मिला है। 10वीं की दो छात्राएं एमपी की टॉप मैरिट लिस्ट में आई हैं। दोनों ही कटनी की हैं और दोनों के नाम भी एक ही हैं और दोनों के नंबर भी एक जैसे हैं।