scriptकलेक्टर ने कहा जिले के सभी विभागों में जल्द होगी ‘सार्थक’ से मॉनीटरिंग | Collector said that all departments will soon be monitored 'sarthak' | Patrika News

कलेक्टर ने कहा जिले के सभी विभागों में जल्द होगी ‘सार्थक’ से मॉनीटरिंग

locationकटनीPublished: Sep 17, 2019 01:45:19 pm

भोपाल से पत्र मिलने की बात स्वीकारी, डीइओ को तैयारी के दिए निर्देश

Collector said that all departments will soon be monitored 'sarthak'

कलेक्टर ने कहा जिले के सभी विभागों में जल्द होगी ‘सार्थक’ से मॉनीटरिंग

कटनी. शासकीय कर्मचारियों के कार्यालय में सेवाएं देने की अवधि की डिजिटल मॉनीटरिंग जल्द ही जिले के शासकीय विभागों में ‘सार्थक’ एप से होगी। कलेक्टर एसबी सिंह ने बताया कि सार्थक एप को लेकर प्रदेश की सरकारी संस्था मध्यप्रदेश एजेंसी फॉर प्रमोशन एंड इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी (मैपआइटी) का पत्र मिला है।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी को सोमवार को निर्देश देकर जरुरी तैयारी करने कहा है। बतादें कि कर्मचारियों की डिजिटल मॉनीटरिंग के लिए कटनी में फरवरी 2017 में लोकसेवक एप लागू किया गया था।
दो साल तक चली मॉनीटरिंग के बाद जून 2019 में निजी कंपनी का लोकसेवक एप बंद कर कलेक्टर ने मैप आइटी से सरकारी एप बनाने के लिए पत्र लिखा था। कलेक्टर ने बताया कि एप बनाने में मैप आइटी ने उम्मींद से बेहतर काम किया है।
इतने कम समय में एप बनने की उम्मींद नहीं थी। उन्होंने बताया कि कटनी के सभी विभागों में एप से मॉनीटरिंग जल्द प्रारंभ होगी।

‘सार्थक’ होगी अब शासकीय कर्मचारियों की डिजिटल मॉनीटरिंग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो