scriptरैम्प पर कॉलेज गल्र्स ने कैटवॉक कर सबको कर दिया अचंभित | College girls ramp on catwalk and make everyone wonder | Patrika News
कटनी

रैम्प पर कॉलेज गल्र्स ने कैटवॉक कर सबको कर दिया अचंभित

स्पीच से किया मोटिवेट, डांस और सांग्स में बाधा समां, गल्र्स कॉलेज में फेयरवेल पार्टी का आयोजन

कटनीMay 11, 2019 / 06:22 pm

narendra shrivastava

College girls ramp on catwalk and make everyone wonder

College girls ramp on catwalk and make everyone wonder

कटनी। बैक ग्राउंड पर एक से बढक़र बज रही संगीत की धुन…, संगीत की धुन पर रैम्प में इठलातीं, बलखातीं कैट वॉक करतीं छात्राएं, कैटवॉक के दौरान छात्राओं के एक्सप्रेशन और एक्शन को देखकर तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंजता परिसर, हर कोई नजारे को कैमरे में कैद करता हुआ…। यह नजारा था शनिवार को गल्र्स कॉलेज का। अवसर था फेयरवेल पार्टी का। शनिवार को बीएससी बायोटेक, सीवी जेड फाइनल वालों को फेयरवेलट पार्टी दी गई। इस दौरान जूनियरों ने सीनियरों को फेयरवेल पार्टी देकर उन्हें विदा किया। इस दौरान एक से बढक़र कल्चरर प्रोग्राम आयोजित किए गए। जिसमें छात्राओं ने पार्टिसिपेट किया। इस मौके पर कैटवॉक, डांस, सांग्स और स्पीच का आयोजन हुआ। इस मौके पर मिस फेयरवेल का खिताब दुगा ठाकुर ने अपने नाम किया तो वहीं नीलांजना डेहरिया हेथ क्वीन बनीं। कार्यक्रम में मौजूद प्राचार्य डॉ. सुनीता मसराम ने सभी छात्राओं को मोटिवेट किया। कॅरियर संबंधी जानकारी दी। वहीं जूनियर छात्राओं द्वारा सीनियर छात्राओं के लिए किए गए फेयरवेल आयोजन के लिए अच्छी पहल बताई।

प्रोग्राम से बांधा समां
इस दौरान छात्राओं ने सास्ंकृतिक प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में समां बांधा। एंकरिंग बीएससी सेकंडरी से सृष्टि गुप्ता, मान्या मिश्रा ने किया। संगीत की धुन पर डांस की बेहतर प्रस्तुति दी। मानसी सिंह, सृष्टि गुप्ता, मान्या मिश्रा के डांस की खूब सराहना हुई। स्पीच में भी छात्राओं ने पार्टिसिपेट किया। इस दौरान गल्र्स कॉलेज प्राचार्य डॉ. सुनीता मसराम, डॉ. साधना जैन, डॉ. किरण खरादी, संध्या निगम, श्रद्धा गुप्ता, अंजनेय तिवारी सहित बड़ी संख्या में कॉलेज स्टॉफ व छात्राओं की उपस्थिति रही।

सेल्फी का चला दौर
फेयरवेल में दी जा रही प्रस्तुति को छात्राओं ने जहां मोबाइल में सूट किया तो वहीं इस दौरान एक दूसरे के साथ सेल्फी का भी खूब दौर चला। इस दौरान जूनियर छात्राओं ने सीनियर छात्राओं को सम्मानित भी किया। इस दौरान कॉलेज की प्राचार्य व स्टॉफ को भी सम्मानित किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो