scriptयुवा स्वाभिमान योजना को लेकर एमपी के इस जिले में सामने आइ बेपरवाही, युवाओं ने लगाए ये आरोप | Complaint commissioner for not getting honorarium of yuva swabhiman | Patrika News

युवा स्वाभिमान योजना को लेकर एमपी के इस जिले में सामने आइ बेपरवाही, युवाओं ने लगाए ये आरोप

locationकटनीPublished: May 29, 2019 12:04:45 pm

Submitted by:

balmeek pandey

आयुक्त ने कहा यहां से कुछ नहीं होने वाला, भोपाल जाओ, युवाओं ने नगर निगम में किया हंगामा

Complaint commissioner for not getting honorarium of yuva swabhiman

युवा स्वाभिमान योजना को लेकर एमपी के इस जिले में सामने आइ बेपरवाही, युवाओं ने लगाए ये आरोप

कटनी. युवा स्वाभिमान योजना अंतर्गत नगर निगम में पंजीयन कराकर अलग-अलग क्षेत्रों में काम कर रहे युवा सोमवार को नगर निगम पहुंचे। इस दौरान युवाओं ने आयुक्त अमर बहादुर सिंह को समस्या बताई। युवाओं ने कहा कि वे तीन माह से काम कर रहे हैं। भीषण गर्मी में मेहनत कर रहे हैं, लेकिन उन्हें तीन माह से मानयेद नहीं मिला। इस बात को लेकर आयुक्त ने बगैर कुछ कहे युवाओं को यह कहकर चलता कर दिया कि इस संबंध में आप लोग भोपाल जाकर चर्चा कर सकते हैं। मेरे स्तर पर कुछ नहीं होने वाला। आयुक्त के इस जवाब को लेकर कई युवा नाराज हो गए और जमकर हंगामा किया। इस दौरान युवाओं का कहना था कि वे बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं। किसी तरह सरकार के माध्यम से काम मिला था। उन्हें आसरा थी कि मानदेय से उनका गुजारा हो जाएगा, लेकिन आयुक्त का यह जवाब सही नहीं है। युवाओं ने मंगलवार को कलेक्टर डॉ. पंकज जैन से शिकायत करने की बात कही है।
सोना रावत ने बताया कि वह कई दिनों से नगर निगम में स्वच्छता पर काम कर रही है। घर-घर जाकर सर्वे किया है। आने-जाने में उसके कई रुपये भी खर्च हुए हुए हैं। नरगिश परवीन ने कहा कि वह भी स्वच्छता सर्वे में लगी है, लेकिन मानदेय न मिलने से इस तरह कितने दिनों तक काम कर पाएंगे। अधिकारी मानदेय को लेकर ध्यान ही नहीं दे रहे। सौरभ अहिरवार ने बताया कि वह राजस्व विभाग में काम कर रहा है। उसे भी मानेदय अबतक नहीं मिला। आशीष ने बताया कि वह मानदेय न मिलने के कारण काम बंद कर दिया है। युवाओं ने बताया कि नगर निगम में प्रदेश सरकार के मैसेज पर पंजीयन कराया था। नगर निगम में ऑन बोर्डिंग कराने के बाद काम सौंपा गया था। प्रतिमाह साढ़े 4 हजार रुपये का मानदेय मिलना था।

इनका कहना है
युवाओं को भोपाल भुगतान के संबंध में जानकारी के लिए कहा गया है। जून के पहले सप्ताह में मानदेय आने की संभावना है। युवा स्वाभिमान के तहत जिन युवाओं की 70 प्रतिशत से ऊपर उपस्थिति होगी उन्हीं को मानदेय मिलेगा।
अमर बहादुर सिंह, आयुक्त नगर निगम।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो