script35 साल पुराने आवागमन को बंद करने हो रही साजिश | Conspiracy to stop traffic | Patrika News

35 साल पुराने आवागमन को बंद करने हो रही साजिश

locationकटनीPublished: Jan 22, 2021 10:09:38 pm

Submitted by:

balmeek pandey

विधायक, आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर रखी मांग

35 साल पुराने आवागमन को बंद करने हो रही साजिश

35 साल पुराने आवागमन को बंद करने हो रही साजिश

कटनी. सावरकर वार्ड अंतर्र्गत गुप्ता कॉलोनी रहवासियों को इन दिनों कॉलोनी में पहुंचने के लिए मार्ग की बड़ा समस्या खड़ी हो गई है। यहां के रहवासी लगभग 35 वर्षों से जिस मार्ग से आवागमन कर रहे थे, उसे अब बंद करने की साजिश चल रही है। क्षेत्र की निशा नामदेव, वंदना नामदेव, उमा मेवाड़ी, एसडी चतुर्वेदी, प्रिया नामदेव, शशिकला मेवाड़ी, तारा कछवाहा, डिम्पी कछवाहा, रितेश निगम, मुकेश कछवाहा आदि ने बताया कि डॉ. रमन के पीछे के रहवासी यहां पर कुछ व्यवासियों द्वारा मनमानी की जा रही है। नियमों को ताक पर रखकर न सिर्फ बिल्डिंगें बना रहे हैं, बल्कि उनके आवागमन को बंद कर एक संकरे रास्ते से आवागमन करने कह रहे हैं।
रहवासियों ने बताया कि बुधवार को लीलाराम नाम का एक व्यक्ति कुछ पुलिस को लेकर पहुंचा और डराते धमकाते हुए कहा कि इस रास्ते से आवागमन न करें। जबकि रास्ता आवागमन के लिए छोड़ा गया है। लोगों ने कहा कि कारोबारियों की इस मनमानी से 200 से अधिक लोग पिंजड़े जैसे बंद हो जाएंगी। इस समस्या को लेकर विधायक संदीप जायसवाल, नगर निगम आयुक्त सत्येंद्र धाकरे को समस्या बताई है। शीघ्र ही समाधान कराए जाने मांग की है। लोगों ने चेताया है कि यदि मनमानी नहीं रुकी तो वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो