संविधान की उद्देशिका का वाचन कर मनाया संविधान दिवस
कलेक्ट्रेट और एडीआर भवन सहित जिलेभर में आयोजन.

कटनी. भारत का संविधान भारत का सर्वोच्च विधान है, जो संविधान सभा द्वारा 26 नवम्बर 1949 को पारित किया गया था। भारत देश का संविधान 26 जनवरी 1950 से प्रभावशील किया गया है। संविधान के अंगीकार करने के दिवस 26 नवम्बर को आज पूरे देश में संविधान दिवस के रुप में मनाया गया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष कटनी में आयोजित संविधान दिवस के कार्यक्रम में कलेक्टर शशिभूषण सिंह, आयुक्त नगर निगम सतेन्द्र धाकरे, डिप्टी कलेक्टर नदीमा शीरी, संघमित्रा गौतम सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में संविधान की उद्देशिका का वाचन किया गया।
इसी क्रम में एडीआर भवन कटनी में कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए संविधान दिवस के 71वीं वर्षगांठ का कार्यक्रम मनाया गया। संविधान दिवस के अवसर पर भारत के राष्ट्रपति महोदय द्वारा संविधान की प्रस्तावना का लाइव टेलीकास्ट वाचन में सभी न्यायिक अधिकारीगण एवं स्टॉफ कर्मचारीगण अधिवक्तागण, पीएलव्ही ने अनुसरण किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में आरपी सोनी, संजीव कुमार पांडेय, सोनल चौरसिया, राजेश कुमार श्रीवास्तव, विजय कुमार सोनकर, पल्लवी द्विवेदी, रश्मि वाल्टर, सूर्यप्रकाश शर्मा, दिनेश कुमार नोटिया, इंदुकांत तिवारी, अजय कुमार यदु, अग्नींध्र कुमार द्विवेदी, राघवेन्द्र पटेल, श्रीकृष्ण बुखारिया, अमरीश भारद्वाज आदि न्यायिक अधिकारीगण एवं न्यायालय एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कटनी के स्टाफ की मौजूदगी रही।
अब पाइए अपने शहर ( Katni News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज