scriptCorona gave a lot of sorrow, but stopped extravagance in marriage | कोरोना ने दुख तो बहुत दिए, लेकिन बेटियों की शादी में फिजूलखर्ची रोक दी | Patrika News

कोरोना ने दुख तो बहुत दिए, लेकिन बेटियों की शादी में फिजूलखर्ची रोक दी

locationकटनीPublished: Nov 08, 2021 02:45:56 pm

समाज में बदलाव के संकेत, कोरोना संक्रमण काल के दौरान जिलेभर में हुईं चार हजार से ज्यादा शादियां, लोग खुश हैं कि अनावश्यक खर्च से बच गए.

narbad singh
नर्बद सिंह
कटनी. कोरोना संक्रमण काल ने जिले में भी कहर ढाया। तमाम घरों की खुशियां छिन गईं। शुभ मुहूर्त के बाद भी शादियां टालनी पड़ीं। लेकिन, कोरोना ने यह भी सिखा दिया कि फिलूजखर्ची के बगैर शादी-विवाह के आयोजन गरिमापूर्ण ढंग से आयोजित किए जा सकते हैं। इस दौरान हुए आयोजनों में कम खर्च से यह संदेश भी गया कि दिखावे के बिना भी आयोजन हो सकते हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.