script

दो पुलिसकर्मियों सहित पांच लोगों में मिला कोरोना संक्रमण

locationकटनीPublished: Aug 04, 2020 12:23:47 pm

लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीज, पांच नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या पहुंची 178.
– राहत, 23 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर हुए डिस्चार्ज, तीन दिन में कोरोना को हराने वालों की संख्या 53 पहुंची.

5473 corona positive cases in gwalior chambal covid patients

ग्वालियर चंबल में 5 हजार पार पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, इस जिले में है सबसे अधिक

कटनी. कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। आइसीएमआर जबलपुर से रविवार देररात आई 56 रिपोर्ट में 5 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। एक की रिपोर्ट अंडर प्रोसेस और दो लोगों की रिपीट सैंपलिंग मंगवाई गई है। 48 की रिपोर्ट निगेटिव है। बतादें कि जिलेभर में 26 जुलाई की रात आठ बजे से चार अगस्त तक टोटल लॉकडाउन लागू किया गया है। लॉकडाउन लागू होने के बाद भी कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा होने को लेकर जानकारों का कहना है कि लॉकडाउन लागू नहीं होने पर संक्रमितों की संख्या और तेजी से बढऩे की आशंका है।
सीएमएचओ डॉ. आरबी सिंह ने बताया कि आइसीएमआर जबलपुर से 184 लोगों की रिपोर्ट आनी है। इसमें कुछ रिपोर्ट सोमवार रात व कुछ मंगलवार दोपहर तक आ सकती है।

एक ओर कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है तो दूसरी ओर इस बीमारी को हराकर स्वस्थ्य होने वालों की संख्या भी कम नहीं है। सोमवार को 23 लोगों ने कोरोना को मात दी। स्वस्थ होकर घर लौटे। कोविड-19 वार्ड प्रभारी डॉ. एसपी सोनी ने बताया कि सोमवार को डिस्चार्ज होने वालों में माधवनगर छात्रावास कोविड केयर सेंटर से 20 लोग शामिल हैं। इसके अलावा जिला अस्पताल से एक और विजयराघवगढ़ स्थित सीएससी से दो लोग शामिल हैं।
इनमें मिला कोरोना संक्रमण
– कुठला थाना का 34 वर्षीय कांस्टेबल।
– जगमोहनदास वार्ड संतनगर की 26 वर्षीय महिला।
– पुलिस लाइन झिंझरी का 55 वर्षीय कांस्टेबल।
– माधवनगर हास्पिटल लाइन निवासी 30 वर्षीय युवक।
– करौंदी आश्रम का 22 वर्षीय युवक।

ट्रेंडिंग वीडियो