script

पहले चरण में कोरोना वैक्सीनेशन करवाने वालों को दूसरा डोज 22 से

locationकटनीPublished: Feb 18, 2021 10:57:55 am

जिलेभर में 1740 लाभार्थियों का हुआ था पहले चरण में कोविड-19 वैक्सीनेशन.

corona vaccination

10 वैक्सीनेशन सेंटर में 742 लोगों ने टीका लगवाया।

कटनी. कोरोना वैक्सीनेशन के पहले चरण में टीका लगवाने 1740 फ्रंट लाइन वर्कर्स को कोविड-19 का दूसरा डोज अब 22 से लगेगा। सीएमएचओ डॉ. प्रदीप मुढिय़ा ने बताया कि पहले चरण में वैक्सीनेशन करवाने जिन लाभार्थियों को दूसरा डोज लगना है, उन्हे मैसेज से माध्यम से सूचना दी जा रही है।

बतादें कि पहले चरण में जिला चिकित्सालय में बनाये गये दो केन्द्रों में 502, सिविल अस्पताल विजयराघवगढ़ में 330, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रीठी में 342, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़वारा में 326 और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उमरिया पान 240 लाभार्थियों का वैक्सीनेशन हुआ। इसमें कोविड-19 टीकाकरण के महाअभियान में पहले दिन 16 जनवरी को 426, 18 जनवरी को 407, 20 जनवरी को 382 और 21 जनवरी को 525 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया था।

इधर, बुधवार को नगर निगम के नवीन भवन में कोरोना टीकाकरण कैंप लगाया गया। इस दौरान आयुक्त सत्येंद्र कुमार धाकरे, कार्यपालन यंत्री राकेश शर्मा, अमित सोनी सहित अन्य को टीका लगा। सीएमएचओ ने बताया कि 17 फरवरी को जिला चिकित्सालय कटनी में 192, सिविल अस्पताल विजयराघवगढ़ में 36, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रीठी में 15, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़वारा में 27, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बहोरीबंद में 13 लाभार्थियों को कोविड-19 टीकाकरण किया गया।

ट्रेंडिंग वीडियो