scriptतीसरी लहर की आशंका और जिला अस्पताल में ही गाइडलाइन की अनदेखी | corona virus news in katni | Patrika News

तीसरी लहर की आशंका और जिला अस्पताल में ही गाइडलाइन की अनदेखी

locationकटनीPublished: Aug 26, 2021 06:20:16 pm

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न मरीजों के त्वरित इलाज पर ध्यान.

corona virus news in katni

जिला अस्पताल में covid-19 गाइडलाइन की अनदेखी.

कटनी. कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच तस्वीरें जिला अस्पताल में मंगलवार की है। यहां पंजीयन से लेकर परीक्षण और इंतजार के दौरान मरीजों को कई तरह की परेशानी से दो चार होना पड़ रहा है। अस्पताल प्रबंधन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवा पाने में नाकाम साबित हुआ है। कोरोना के खतरे के बीच भीड़ से जो लोग पंजीयन करवा भी लेते हैं तो उन्हे भरोसा नहीं रहता है कि डॉक्टर कक्ष में परीक्षण के लिए मिलेंगे या नहीं।

जिला अस्पताल में कई डॉक्टर कक्ष में डॉक्टरों के बैठने के लिए टेबल-कुर्सी तो लगी है, लेकिन डॉक्टर मौजूद नहीं रहते। इसका खामियाजा भी मरीजों को ही भुगतना पड़ रहा है। मरीज डॉक्टर का इंतजार करते परेशान रहते हैं। मरीज व परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर निजी प्रेक्टिस में ज्यादा ध्यान दे रहे हैं, अस्पताल में मरीजों के परीक्षण में रुचि कम लेने के कारण बेहतर इलाज पर संशय बनी रहती है। इस बीच जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. यशवंत वर्मा ने व्यवस्था में सुधार की बात कही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो