कटनी

इंस्पेक्टर बता कर ट्रक चालकों से वसूले रुपये

वाहन चालकों ने कोतवाली में दर्ज कराई शिकायत, एमजीएम हॉस्पिटल के पीछे अज्ञात ने दिया वारदात को अंजाम

कटनीApr 27, 2019 / 06:39 pm

narendra shrivastava

Counterfeit inspector’s forgery

कटनी। एडीशनल एसपी बन दो पेट्रोल पंप संचालकों से रुपये की ठगी किए जाने की गुत्थी पुलिस अभी तक सुलझ नहीं पाई है कि जिले में एक बार फिर से पुलिस अफसर बन रुपये की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। कोतवाली थाना अंतर्गत एमजीएम हॉस्पिटल के पीछे गुरुवार-शुक्रवार रात ३ से ४ बजे के बीच पहुंचे अज्ञात आरोपी ने खुद को इंस्पेक्टर बताकर चालानी कार्रवाई के नाम पर ट्रक चालकों से एक-एक हजार रुपये ऐंठ लिए। शुक्रवार सुबह ट्रक चालकों ने ट्रांसपोर्टर नरेश को जानकारी दी। ट्रांसपोर्टर के साथ कोतवाली पहुंचकर दोनों वाहन चालकों ने शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को जांच में लिया। कोतवाली शिकायत दर्ज कराने पहुंचे ट्रक चालक पवन वासुदेव (२४) निवासी बांदरी जिला सागर व हरदास आदिवासी (२५) ग्राम बरहेटा निवासी जिला सागर ने बताया कि इंदौर से सामान लेकर कटनी आए थे। गुरुवार-शुक्रवार दरम्यिानी रात ३ से ४ बजे के बीच मोटर साइकिल पर सवार एक युवक आया और वाहन का पेपर दिखाने को कहा। हम लोगों ने पूछा कि तुम कौन हो तो खुद को एसआइ बताया। वर्दी के बारे में पूछा तो कहा कि मैं सिविल में हूं और गाली-गलौज करने लगा। चालानी कार्रवाई करने की धमकी दी। इसके बाद एक-एक हजार रुपये की मांग की। डर के कारण एसआइ बनकर आए युवक को रुपये दे दिए। इसके बाद वह चला गया। इधर, ट्रक चालकों की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखे। जिसमें युवक की बाइक का नंबर दिखा। नंबर को सर्च कर खोजबीन शुरू की। हालांकि अभी तक मामले का खुलासा नहीं हो पाया था।

Home / Katni / इंस्पेक्टर बता कर ट्रक चालकों से वसूले रुपये

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.