scriptकोविड-19 वैक्सीनेशन, आज 73 स्थानों पर टीकाकरण, जानिए अपना नजदीकी केंद्र | Covid-19 vaccination at 73 places today, know your nearest center | Patrika News

कोविड-19 वैक्सीनेशन, आज 73 स्थानों पर टीकाकरण, जानिए अपना नजदीकी केंद्र

locationकटनीPublished: Jul 24, 2021 12:18:58 pm

कोविड-19 टीकाकरण अभियान में शहर में 8 और ग्रामीण अंचल में 65 स्थानों पर आज लगेंगे टीके.

Corona Vaccination

Corona Vaccination

कटनी. कोविड-19 टीकाकरण महा अभियान में 24 जुलाई को शहर में 8 स्थानों पर टीकाकरण किया जाएगा। यहां ऑनलाइन पंजीयन के माध्यम से ही टीकाकरण होगा। शहर में ये टीकाकरण केंद्र रेल्वे हॉस्पिटल एनकेजे, ऑर्डिनेन्स हॉस्पिटल, झूलेलाल मंदिर माधवनगर, सेवा भारती सरस्वती स्कूल, महाकौशल फैक्ट्री कटाये घाट मोड़, पुरानी कचहरी परिसर और एसीसी हॉस्पिटल कटनी शामिल हैं।
ग्रामीण अंचल में शनिवार को 65 स्थानों पर कोविड-19 टीके लगेंगे। इसमें सीएससी बड़वारा में कोवेक्सीन के दूसरे डोज के लिये टीकाकरण किया जायेगा। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़वारा, पंचायत भवन भुड़सा, पंचायत भवन परसेल, पंचायत भवन विलायतकला, पंचायत भवन बिजौरी और पंचायत भवन सकरीगढ़ में वेक्सीनेशन कार्य किया जायेगा।
बरही क्षेत्र के लिये निर्धारित केन्द्रों में शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल बरही, शासकीय प्राथमिक शाला हीरापुर, पंचायत भवन जगुवा में कोवीशील्ड वेक्सीन के पहले और दूसरे डोज का वेक्सीनेशन कार्य किया जायेगा। इसके सााि ही शासकीय बालक हायर सेकेण्डरी स्कूल बरही में कोवेक्सीन के द्वितीय डोज के लिये भी वेक्सीनेशन सत्र आयोजित होगा।
बहोरीबंद अंचल में शासकीय कन्या शाला बहोरीबंद, ग्राम पंचायत भवन बहोरीबंद, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्लीमनाबाद, ग्राम पंचायत भवन बाकल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तेवरी, ग्राम पंचायत भवन भखरवारा, ग्राम पंचायत भवन सिंदुरसी, ग्राम पंचायत भवन सिमरापटी में कोवीशील्ड के फस्र्ट और सेकेण्ड डोज के लिये वेक्सीनेशन सत्र का आयोजन होगा।
ढीमरखेड़ा विकासखंड में सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल उमरियानपान थाना के पास, शासकीय माध्यमिक शाला सरसवाही, शासकीय माध्यमिक शाला इमलिया, शासकीय माध्यमिक शाला भनपुरा कला, शासकीय माध्यमिक शाला महनेर, शासकीय माध्यमिक शाला पिपरिया शुक्ल, शासकीय माध्यमिक शाला ढीमरखेड़ा, शासकीय माध्यमिक शाला झिन्ना पिपरिया, शासकीय माध्यमिक शाला खमतरा, शासकीय माध्यमिक शाला मुरवारी, शासकीय माध्यमिक शाला परसेल, कन्या शाला स्कूल सिलौंड़ी और शासमीय माध्यमिक शाला कछारगांव बड़ा में कोवीशील्ड के पहले और दूसरे डोज का टीका लगाया जायेगा।
कन्हवारा क्षेत्र में पीएचसी कन्हवारा, खरखरी पंचायत भवन, हरदुआ पंचायत भवन, हिरवारा पंचायत भवन, हीरापुर कौडिय़ा कन्या शाला भवन, बड़ेरा पंचायत भवन, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहाड़ी, गुलवारा प्राथमिक शाला भवन, भनपुरा-2 पंचायत भवन, पिपरौंध पंचायत भवन और तखला पंचायत भवन में भी कोवीशील्ड वेक्सीन की दूसरी डोज लगाई जायेगी।
रीठी विकासखंड में शासकीय कन्या माध्यमिक शाला रीठी, कन्या माध्यमिक शाला रीठी, कन्या माध्यमिक शाला बिलहरी, प्राथमिक शाला सिमराड़ी, प्राथमिक शाला पौंड़ी, प्राथमिक शाला जमुनिया, प्राथमिक शाला थनौरा, प्राथमिक शाला गोदाना, प्राथमिक शाला बडख़ेरा, प्राथमिक शाला तिलगवां और प्राथमिक शाला देवरीखुर्द में में कोवीशील्ड के पहले और दूसरे डोज के लिये टीकाकरण किया जायेगा।
विजयराघवगढ़ विकासखंड में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय विजयराघवगढ़, एवरेस्ट स्कूल कैमोर, ग्राम पंचायत भवन अमरैयापार, माध्यमिक शाला पथरहटा, शाला भवन सिंगौड़ी, प्राथमिक शाला भवन देवराकला, उप स्वास्थ्य केन्द्र कांटी, ग्राम पंचायत भवन गैरतलाई में कोवीशील्ड वेक्सीन के पहले और दूसरे डोज के लिये टीकाकरण किया जायेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो