script

सात दिन में 1500 ने दी महामारी को मात, घट रहा ग्राफ, 798 की जांच में 190 नए केस

locationकटनीPublished: May 03, 2021 08:45:53 pm

Submitted by:

balmeek pandey

लोगों की सावधानी व सतर्कता से हार रहा कोरोना, समय पर इलाज भी साबित हो रहा कारगर

सात दिन में 1500 ने दी महामारी को मात, घट रहा कोविड संक्रमण का ग्राफ, 798 की जांच में 190 नए केस

सात दिन में 1500 ने दी महामारी को मात, घट रहा कोविड संक्रमण का ग्राफ, 798 की जांच में 190 नए केस

कटनी. सावधानी और सतर्कता का लोग परिचय दें तो महामारी को जल्द खत्म किया जा सकता है और इसका असर भी दिखने लगा है। जैसे-जैसे पुलिस-प्रशासन की सख्ती होती है और लोग कोरोना कफ्र्यू का पालन करते हैं तो आंकड़े खुद-ब-खुद स्थिति बयां कर रहे हैं। पिछले 24 घंटे में मात्र 190 केस ही सामने आए हैं। खास बात यह है कि अबतक जिले में कुल 7 हजार 399 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं, जिनमें से अप्रैल और मई माह में संक्रमितों की संख्या 4 हजार 891 है। अबतक 6 हजार 230 लोगों ने कोरोना को हराया है। खास बात यह है कि दो दिनों में 162 लोगों ने कोविड को मात दी है। जिस तेजी से पूर्व के दिनों में संक्रमितों की संख्या सामने आई है उसी तेजी से ठीक भी हो रहे हैं। बता दें कि पिछले सात दिनों में 1500 लोगों ने कारोना महामारी को हराया है। कोविड सेंटर से न सिर्फ लोग स्वस्थ होकर घर पहुंचे हैं, बल्कि घर में रहकर आवश्यक उपचार लेते हुए स्वस्थ हुए हैं।

एक दिन पहले सेंटर 10 लोग पहुंचे घर
वहीं शनिवार को 10 लोगों ने कोरोना को मात दी है। सीएमएचओ डॉ. प्रदीप मुडिय़ा ने बताया कि रविवार को 10 व्यक्ति कोरोना को मात देकर स्वस्थ्य होकर अपने घरों को पहुंचे हैं। इन सभी का उपचार दिव्यांचल कोविड केयर सेंटर सेंटर में चल रहा था। कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज होकर जा रहे इन मरीजों ने खुशी जाहिर की। उन्होने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल्स का पालन करते हुए कोरोना से बचें। मास्क का उपयोग करें और दो गज की दूरी का पालन भी। सावधानी ही इसका बचाव है। कोविड के लक्षण दिखने पर टेस्ट कराने और चिकित्सीय परामर्श अनुसार उपचार कराने पर कोरोना को हराया जा सकता है। शनिवार को कोरोना को मात देकर डिस्जार्च हुये कोरोना फाईटर्स में रामसखी, रामचरण यादव, परीक्षाराम, सुंदर दास, चन्द्रभान दुबे, संदीप, निर्मला बरसैंया, पुरुषोत्तम पसरीजा, सुषमा द्विवेदी शामिल हैं।

यह है एक सप्ताह की स्थिति
तारीख जांच केस स्वस्थ
2 मई 798 190 152
1 मई 587 110 196
30 अप्रैल 563 187 131
29 अप्रैल 683 209 122
28 अप्रैल 593 167 322
27 अप्रैल 575 172 347
26 अप्रैल 390 150 230

24 घंटे में 190 नए केस
वहीं 24 घंटे के अंतराल में 190 नए केस सामने आऐ हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप मुडिय़ा ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 798 संदेहियों के नमूने लिए गए थे, जिनमें से 190 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। अब जिले में संक्रमितों की संख्या 1129 है। 937 लोग होम आइसोलेट हैं। बता दें कि अबतक एक लाख 5 हजार 57 लोगों की जांच हुई है, जिनमें से 96 हजार 366 की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

4 लोगों ने तोड़ा दम
वैश्विक महामारी से पीडि़तों में से 24 घंटे में 4 लोग जिंदगी की जंग हार गए हैं। अब जिले में कोविड से मरने वालों की संख्या 40 पहुंच गई है, जबकि अप्रैल-मई में मिलकर 19 लोग दम तोड़ चुके हैं। हालांकि अप्रैल माह के शुरुआती दौर में होने वाली कोविड मौतों के आंकड़ों को सार्वजनिक नहीं किया गया। वहीं निजी अस्पतालों व शहर के बाहर होने वाली कोविड से मौत के आंकड़े सामने नहीं आ रहे।


विषम परिस्थितियों में काम कर रहे कोरोना योद्धा
विषम परिस्थिति में सेम्पलिंग का कार्य भी हमारे कोरोना योद्धा गांवों में जाकर कर रहे हैं। ऐसे ही हमारे कोरोना योद्धा हैं लेब टेक्नीशियन अशोक इन्दोरिया सामुदायिक केंद्र उमरियापान में पदस्थ हैं। कोरोना की इन विषम परिस्थितियों में भी वे डटकर अपने काम को अंजाम दे रहे हैं। रविवार को उनके द्वारा शुक्ल पिपरिया में 10 ओर छोटी पोंडी में 15 मरीजों की कोविड सेम्पलिंग की। इसके साथ ही संपूर्ण जिले में गांव स्तर पर किल कोरोना अभियान 2 के तहत सैम्पलिंग का कार्य भी प्रशासन की टीम द्वारा किया जा रहा है। हमारे कोरोना योद्धा विपदा की इस घड़ी में निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। हम सभी आपके लिये फील्ड पर जुटे हुए हैं।

इनका कहना है
कोविड के लक्षण जान पडऩे पर तत्काल जांच और होम आइसोलेशन सहित आवश्यक उपचार जरूरी है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर तय कोर्स लेते हुए कोविड संक्रमण को खत्म किया जा रहा है। लोगों को अभी बेहद सावधानी की आवश्यकता है। सामाजिक दूरी का पालन, मास्क और लॉकडाउन का पालन अनिवार्य है।
डॉ. प्रदीप मुडिय़ा, सीएमएचओ।

ट्रेंडिंग वीडियो