scriptVideo: जिला अस्पताल में मरीज की मौत, गुस्साए परिजनों ने नर्सों से की मारपीट | Covid patient died in district hospital | Patrika News

Video: जिला अस्पताल में मरीज की मौत, गुस्साए परिजनों ने नर्सों से की मारपीट

locationकटनीPublished: May 03, 2021 09:27:42 pm

Submitted by:

balmeek pandey

पुलिस ने शांत कराया विवाद, दर्ज कराई शिकायत

जिला अस्पताल में कोविड से मरीज की मौत, गुस्साए परिजनों ने नर्सों से की मारपीट

जिला अस्पताल में कोविड से मरीज की मौत, गुस्साए परिजनों ने नर्सों से की मारपीट

कटनी. जिला अस्पताल में रविवार की रात एक मरीज की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई। व्यक्ति की मौत होते ही परिजन भड़क उठे और हंगामा करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं मृतक की पत्नी व बच्चों ने नर्सिंग स्टाफ के साथ मारपीट भी की है। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया है। वहीं इस घटना से डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ में आक्रोश है और उन्होंने चौकी में शिकायत दर्ज कराई है। डॉ. आशीष पांडे ने बताया कि आइसोलेशन वार्ड में कोविड-19 संक्रमित मरीज भगवतदीन प्रजापति शाहनगर का इलाज चल रहा था। हालत गंभीर थी। उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रौढ़ की मौत से परिजन भड़क उठे और मृतक की पत्नी ने चप्पल उठाकर नर्सों ममता, एलीना आदि के साथ मारपीट की। इतना ही नहीं मृतक की पत्नी सहित परिजनों ने ड्यूटी रूम में आकर के नर्सिंग स्टाफ के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की है। इस घटना के बाद से अस्पताल में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। सूचना पर अस्पताल चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची और विवाद शांत कराया। पुलिस के पहुंचने के बाद भी मृतक के परिजन शांत नहीं हुए। परिजनों का आरोप था कि ऑक्सीजन की कमी थी। लगातार नर्सिंग स्टाफ से ऑक्सीजन लगाने व बेहतर उपचार के लिए मांग की जा रही थी, लेकिन ध्यान नहीं दिया गया।मृतक के पुत्र ने कहा कि अब हमारे पिता की मौत हो गई है क्या उन्हें बचा लिया जाएगा। इस तरह की बेपरवाही में मरीजों की मौत हो रही है और जिला अस्पताल प्रबंधन ध्यान नहीं दे रहा। वही नर्सिंग स्टाफ ने पुलिस चौकी में शिकायत की है। कोतवाली टीआई विजय विश्वकर्मा ने बताया कि अभद्रता करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो