दोपहर में पहुंचे जीआरपी टीआइ
वहीं घटना की सूचना मिलने पर दोपहर में जीआरपी टीआइ बलराम यादव जांच के लिए पहुंचे। महिला कर्मी से बात की। पूरा घटनाक्रम जानकर स्टॉफ को जांच के निर्देश दिए। वहीं इस मामले को लेकर वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के मंडल अध्यक्ष एसएन शुक्ला भी पहुंचे। रेलवे के अधिकारियों से सुरक्षा को लेकर चर्चा की। इस मामले को लेकर चीफ पार्सल सुपरवाइजर सीपीएस संजय चौधरी ने कहा कि टिकट को लेकर विवाद हुआ था। मामला शांत करा दिया गया है। कई बार यात्री जानकारी के अभाव में भड़क उठते हैं। विवाद अच्छी बात नहीं होती इसलिए पुलिस में शिकायत नहीं की है।