पूर्वी गुप्ता ने सिविल जज में चयन होने पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने भगवान और माता पिता को इसका श्रेय दिया है, तो वहीं पूर्वी के पिता संजय गुप्ता ने बताया कि उनके परिवार खानदान में पहली बार कोई न्यायाधीश पद पर चयनित हुई है इस पद पर उनकी बेटी का चयन होने से उन्हें काफी खुशी हो रही है।
यह भी पढ़ें- नाबालिग पर आया इनामी डकैत का दिल, लड़की के परिवार से बोला- शादी कराओ, वरना सबको मार दूंगा
स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसडर ने बेटी को दी सफलता पर बधाई
यह भी पढ़ें- ड्राइवर पिता की बेटी बनी सिविल जज, पहले अटेमप्ट में ही पाई 15वीं रैंक, दिया सफलता का खास मंत्र
जिला अधिवक्ता संघ के दुष्यंत गुप्ता, निवर्तमान पार्षद मौसूद अहमद बिट्टू स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसडर आर बी गुप्ता ने भी बेटी के इस सफलता पर बधाई देते हुए खुशी जाहिर की। इस दौरान पूर्वी के परिजन और पड़ोस के लोग भी शामिल रहे।
यह भी पढ़ें- चौकीदार पिता की 15 लाख कमाने वाली ठग बेटी, फॉरेन टूर और मुंबई-गोवा में पब वीकेंड की है शौकीन
यह भी पढ़ें- भीषण गर्मी का अलर्ट : यहां पड़ रही है देश में सबसे ज्यादा गर्मी, इतने दिन और दिखेंगे धूप के तीखे तेवर