प्रभारी मंत्री कर चुके हैं सम्मानित
जो भी प्रांशुल की कलाकृति को देखता है एकटक निहारता ही रह जाता है। इतना ही नहीं इनकी इसी चित्रकारी को न सिर्फ सराहा भी जा रहा है बल्कि एवार्ड भी मिल रहे हैं। कान्सुलेशन नेशनल एवार्ड इनके नाम है। जागृति पार्क में आयोजित स्टोन फेस्टिवल के दौरान प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा व विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक सम्मानित कर चुके हैं। इसके अलावा इंटरनेशनल-इ पेंटिंग कॉम्पटिशन इन्वाइस इंटरनेशनल ऑर्ट कान्टेस्ट में भागीदारी की, जिसमें सराहना मिली और वेस्ट स्टूडेंट का अवार्ड भी इनके नाम है।
इस मदद से समृद्ध होगी चित्रकारी
प्रांशुल जैन ने पत्रिका से चर्चा के दौरान कहा कि उनकी एक ही ललक है कि उन्हें यदि प्रशासन मदद करे तो चित्रकारी से सैकड़ों गरीब बच्चों को सिखाएंगी। प्रशासन भवन व सुविधाएं मुहैया करा दे तो नि:शुल्क बच्चों को पेंटिंग सिखाकर जिले में चित्रकारी को और समृद्ध कर शहर का मान बढ़ाने की ललक है। वहीं प्रांशुल ने कहा कि यदि किसी भी बेटी के मन में है कुछ कर गुजरने का जज्बा है तो वे आगे बढ़े, चुनौतियों से डरें नहीं। अभिभावक भी बेटियों को आगे बढ़ाएं।