script

मृत अवस्था में मिला आबकारी कार्यालय में चौकीदार

locationकटनीPublished: Dec 02, 2020 12:31:47 pm

पुलिस ने शव का पीएम करवाया, मौत के कारणों की चल रही जांच.
जिले में अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत.

news

कोरोना को लेकर जागरुक करना युवक को पड़ा भारी, दोस्तों ने पीट पीटकर ले ली जान

 

कटनी. आबकारी विभाग में चौकीदारी कर रहे कैलाश परस्ते (50) का शव सोमवार को मिलने के बाद सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि तीन से सरकारी अवकाश के कारण कार्यालय नहीं खुलने के बाद यह भी पता लगाना मुश्किल है कि चौकीदार की मौत कब और कैसे हुई। हालांकि कोतवाली पुलिस ने मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी वीके विश्वकर्मा ने बताया कि चौकीदार के शव का पीएम करवाया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण स्पष्ट होंगे।

इधर, जिलेभर में अलग-अलग घटनाओं में मंगलवार से पहले के चौबीस घंटे में 4 लोगों की मौत हो गई। इसमें कोतवाली थानांतर्गत आबकारी विभाग में चौकीदार कैलाश परस्ते के अलावा विजयराघवगढ़ के बरहठा में मीरा बाई (32) की फांसी लगाने से, बड़वारा के विलायतकला निवासी सरजू कोल (12) की जलने के बाद इलाज के दौरान और बड़वारा थाने के ही अनूप गुप्ता (19) की मौत जहरीली वस्तु के सेवन से हो गई।

ट्रेंडिंग वीडियो