scriptसरकारी स्कूलों में लागू होगा बच्चों की पढ़ाई का दिल्ली मॉडल | Delhi model of children's education will be implemented in government | Patrika News

सरकारी स्कूलों में लागू होगा बच्चों की पढ़ाई का दिल्ली मॉडल

locationकटनीPublished: May 15, 2019 10:11:01 am

Submitted by:

dharmendra pandey

स्कूलों की शिक्षण व्यवस्था में सुधार लाने शुरू हुई कवायद
 

corporation school performed well in 11th Exam

Delhi model of children’s education will be implemented in government schools

कटनी. जिले की सरकारी स्कूलों में भी पढ़ाई हो। बच्चे निजी स्कूलों से बेहतर शिक्षा सरकारी स्कूलों में प्राप्त कर सकें। इसके लिए सरकारी स्कूलों में पढ़ाई का दिल्ली मॉडल लागू होगा। बीते कुछ सालों के दौरान देखने में आ रहा है कि सरकारी स्कूलों में परीक्षा परिणाम में लगातार गिरावट आ रही है। अभिभावक भी सरकारी स्कूलों में बच्चों का दाखिला कराने में रूचि नहीं दिखा रहे है। स्कूलों में हर वर्ष छात्रों की संख्या में गिरावट आ रही है। यह बात सरकार के लिए चिंता का विषय बनी हुई हई है। सरकारी स्कूलों में संसाधन, पढ़ाई व छात्रों की उपस्थिति में सुधार लाने के लिए सरकारी स्कूलों में शिक्षा का दिल्ली मॉडल लागू करने की तैयारी चल रही है।

प्रदेशभर के चुनिंदा स्कूलों से दो सौ प्राचार्य जाएंगे दिल्ली:
सरकारी स्कूलों में पढ़ाई का दिल्ली मॉडल लागू करने के लिए प्रदेशभर के दो सौ चुनिंदा स्कूलों से प्राचार्य दिल्ली जाएंगे। इसमें पिछले तीन साल से बोर्ड परीक्षा में शत-प्रतिशत परिणाम लाने वाले प्राचार्य शामिल हैं। दल में शामिल प्राचार्य वहां की सरकारी स्कूलों का भ्रमण करेंगे। व्यवस्थाएं, पढ़ाई सहित अन्य विषयों पर चर्चा करेंगे।

इनका कहना है:
दिल्ली की सरकारी स्कूलों में होने वाली पढ़ाई व दूसरी अन्य व्यवस्थाओं को देखने के लिए जिलेे से तीन प्राचार्यों को दिल्ली भेजा रहा है। इसमें प्राचार्य विभा श्रीवास्तव, नीरज दुबे व एसपी दहायत शामिल है। प्राचार्य वहां दो दिन वहां पर रुककर गतिविधियों को परखेंगे। फिर स्कूल शिक्षा विभाग को रिपोर्ट भेजेंगे। पहले चरण में प्रदेशभर से 45 प्राचार्य जाएंगे।
अभय जैन, रमसा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो