scriptडिमांड दो हजार पीपीई की, आ रहे दो-चार | Demand of 2000 PPE, two-four coming | Patrika News

डिमांड दो हजार पीपीई की, आ रहे दो-चार

locationकटनीPublished: Apr 04, 2020 12:02:51 pm

कोरोना जांच के दौरान डॉक्टरों द्वारा पहनने वाला पोषाक है पीपीइ, जिले में सिर्फ 137, एक बार उपयोग के बाद कर दिया जाता है डिस्पोज.कहीं समस्या न बन जाए कोरोना जांच के लिए डॉक्टरों के पास संसाधन का अभाव.

कटनी. कोरोना की चुनौती से निपटने में कर्मवीर की भूमिका निभाने वाले डॉक्टरों के लिए डिमांड के अनुरुप संसाधन उपलब्ध नहीं होने का बड़ा मामला सामने आया है। जिला अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीज की जांच के दौरान डॉक्टर पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्यूपमेंट (पीपीइ) का उपयोग करते हैं। एक बार उपयोग के बाद इसे डिस्पोज भी कर दिया जाता है।
जिले में स्वास्थ्य अमले के पास वर्तमान में महज 137 पीपीइ किट ही उपलब्ध है। यह स्थिति तब है जब अस्पताल प्रबंधन द्वारा 2 हजार पीपीइ किट की डिमांड की गई है। सूत्र बताते हैं कि डिमांड के अनुरुप पीपीइ किट सप्लाई की स्थिति यह है कि जबलपुर से प्रतिदिन दो-चार पीपीइ किट ही भेजी जा रही है।
सीएमएचओ डॉ. एसके निगम बताते हैं कि अस्पताल में 137 पीपीइ है। कटनी में अभी एक भी कोरोना पॉजीटिव मरीज नहीं मिला है। जांच के दौरान संसाधन की कमीं नहीं पड़े इसके लिए पूरी तैयारी कर रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो