scriptअचानक स्कूल पहुंचे डीइओ तो प्राचार्य सहित 27 में से 19 गायब मिले मास्साब | DEO did a surprise inspection of the school | Patrika News
कटनी

अचानक स्कूल पहुंचे डीइओ तो प्राचार्य सहित 27 में से 19 गायब मिले मास्साब

DEO did a surprise inspection of the school

कटनीNov 09, 2024 / 08:39 pm

balmeek pandey

DEO did a surprise inspection of the school

DEO did a surprise inspection of the school

जिला शिक्षा अधिकारी व सहायक संचालक ने किया शासकीय उमा विद्यालय एनकेजे का औचक निरीक्षण, कुछ का बगैर स्वीकृति आवेदन

कटनी. जिले में बेहतर शिक्षा व्यवस्था के दावे किए जा रहे हैं, लेकिन दावे खोखले साबित हो रहे हैं। इसकी मुख्य वजह स्कूलों से मास्साबों का गायब रहना है, व उनके द्वारा पढ़ाई न कराने से खराब परीक्षा परिणाम…। ऐसा ही मामला शुक्रवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एनकेजे का सामने आया है। जिला शिक्षा अधिकारी पीपी सिंह, सहायक संचालक व विकासखंड शिक्षा अधिकारी धनश्री जैन 10 बजकर 45 मिनट पर पहुंचीं तो प्राचार्य सहित 19 शिक्षक गायब मिले, जबकि स्कूल में 27 शिक्षकों की पदस्थापना है। यह शहर के स्कूल की हकीकत है, ग्रामीण स्कूलों का अंदाजा इस तस्वीर से सहज ही लगाया जा सकता है।
जानकारी के अनुसार प्राचार्य राजकुमार चक्रवर्त सहित 19 शिक्षक बगैर अवकाश स्वीकृति के गायब रहे। कुछ शिक्षकों की सीएल लगी थी, लेकिन वह स्वीकृत नहीं थी। कुछ ने तो तत्काल आवेदन सोशल मीडिया में भेजकर बचने की गुजत में रहे। इस दौरान मधुमति डुंगडुंग, विलयालनुस इक्का, लक्ष्मी जैन, संगीता पांडेय, कमला चौधरी, निशा यादव, मौसमी ताम्रकार, ज्योति अनुरागी, प्रीति सागरबाम्ने, संतोष कुमार मिश्रा, शिवकुमारी लोधी, हर्षिता पांडेय आदि नदारद रहीं। जांच के दौरान पाया गया कि शिक्षकों की दैनंदनी भी व्यवस्थित नहीं थीं। इस दौरान डीइओ ने सभी को अनुपस्थित करते हुए वेतन काटने के आदेश दिए हैं। सभी को एससीएन जारी किया जा रहा है। जिन शिक्षकों का सही जवाब पाया जाएगा, उन्हीं को उस दिन के वेतन की पात्रता होगी।
सत्ता की हनक: भाजपा नेताओं ने पुलिस को हडक़ाया, कहा-मुझे गाड़ी में बैठाया, अब न टीआई रहेगा न कोई

खराब मिली स्कूल की रिपोर्ट
जानकारी के अनुसार शिक्षकों की यह मनमानी बच्चों के परिणाम पर भारी पड़ रही है। यहां पर कक्षा 10वीं और 12वीं का त्रैमासिक परीक्षा परिणाम मात्र 30 फीसदी आया है, जो डी-ग्रेड की श्रेणी में है। पीक्यूआई लेवल भी बहत कम आया है। इस तरह की लापरवाही पाए जाने पर अफसरों ने हिदायत दी है, कि अब इसी तरह से स्कूलों का औचक निरीक्षण किया जाएगा, लापरवाही बरतते पाए जाने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
वर्जन
एनकेजे हॉयर सेकंडरी स्कूल का निरीक्षण बीइओ धनश्री जैन के साथ किया गया। यहां पर प्राचार्य सहित 19 शिक्षक अनुपस्थित मिले। सभी को अवैतनिक किय गया है। यहां का त्रैमासिक परिणाम भी खराब है। शिक्षकों की दैनंदनी भी व्यवस्थित नहीं मिली। अब स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया जाएगा, शिक्षकों की बेपरवाही रोकी जाएगी।
पीपी सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी।

Hindi News / Katni / अचानक स्कूल पहुंचे डीइओ तो प्राचार्य सहित 27 में से 19 गायब मिले मास्साब

ट्रेंडिंग वीडियो