खराब मिली स्कूल की रिपोर्ट
जानकारी के अनुसार शिक्षकों की यह मनमानी बच्चों के परिणाम पर भारी पड़ रही है। यहां पर कक्षा 10वीं और 12वीं का त्रैमासिक परीक्षा परिणाम मात्र 30 फीसदी आया है, जो डी-ग्रेड की श्रेणी में है। पीक्यूआई लेवल भी बहत कम आया है। इस तरह की लापरवाही पाए जाने पर अफसरों ने हिदायत दी है, कि अब इसी तरह से स्कूलों का औचक निरीक्षण किया जाएगा, लापरवाही बरतते पाए जाने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
एनकेजे हॉयर सेकंडरी स्कूल का निरीक्षण बीइओ धनश्री जैन के साथ किया गया। यहां पर प्राचार्य सहित 19 शिक्षक अनुपस्थित मिले। सभी को अवैतनिक किय गया है। यहां का त्रैमासिक परिणाम भी खराब है। शिक्षकों की दैनंदनी भी व्यवस्थित नहीं मिली। अब स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया जाएगा, शिक्षकों की बेपरवाही रोकी जाएगी।
पीपी सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी।