scriptजानिए किन शिक्षक नेताओं के दवाब में हैं डीइओ-डीपीसी, जिस कारण जारी नही हो पा रही सूची | DEO-DPC under pressure from teacher leaders | Patrika News

जानिए किन शिक्षक नेताओं के दवाब में हैं डीइओ-डीपीसी, जिस कारण जारी नही हो पा रही सूची

locationकटनीPublished: Feb 10, 2020 11:14:06 am

Submitted by:

dharmendra pandey

-जिलेभर में 30 बीएसी और 102 सीएसी पद पर प्रतिनियुक्ति के लिए एक माह पहले हुई थी काउंसिलिंग प्रक्रिया, बनाई गई थी वरिष्ठों की सूची
 

teacher

Status report of teachers in high school and higher secondary schools from DEO

कटनी. शिक्षक नेताओं के दवाब के चलते डीइओ-डीपीसी बीएसी और सीएसी की सूची जारी नहीं कर पा रहे हैं। जबकि जिले में प्रतिनिुयक्ति की प्रक्रिया को पूरा हुए एक माह से अधिक का समय हो गया है। सूची जारी करने को लेकर डीपीसी द्वारा कहा जा रहा है कि कलेक्टर के पास हस्ताक्षर के लिए गई थी। अब कहा है, इसके बारे में जानकारी नहीं है। इधर सूत्रों की मानें तो कलेक्टर के यहां से हस्ताक्षर होकर फाइल सप्ताह भर पहले ही डीपीसी कार्यालय भिजवा दी गई है, लेकिन शिक्षक नेताओं के विरोध और दवाब के चलते विभाग के अधिकारी सूची जारी करने में कतरा रहे है। उल्लेखनीय है कि जिले में बीएसी के 30 और सीएसी के 102 पदों पर नवीन प्रतिनियुक्ति को लेकर नवंबर माह से प्रक्रिया शुरू हुई थी। 3 और 4 जनवरी को जिला पंचायत सभागार में काउंसिलिंग हुई थी। अफसरों ने सूची तैयार की। हस्ताक्षर के लिए कलेक्टर और जिला पंचायत सीइओ के पास भेजा। दोनों जगहों से फाइल में हस्ताक्षर भी हो गए। सूची भी दफ्तर पहुंच गई। इसके बाद भी जारी नहीं हो पा रही है। दौड़ में शामिल अब कर्मचारी कार्यालयों के चक्कर लगा रहे है। इधर, प्रतिनियुक्ति को लेकर मप्र शिक्षक कांग्रेस संगठन से जुड़े शिक्षक नेताओं ने पुराने बीएसी और सीएसी को दोबारा रखने को लेकर विरोध किया था। इसी के बाद से मामला गर्मा गया था।

-बीएसी और सीएसी की फाइल कहा है, इस संबंध में मुझे जानकारी नहीं है। कलेक्टर के हस्ताक्षर हो गए है या नहीं, इसके बारे में कल ही बता पाउंगा। स्वीकृति मिल गई होगी तो सूची जारी की जाएगी। मुझे पदभार ग्रहण किए हुए अभी सप्ताह भर का ही समय हुआ है।
आरपी चतुर्वेदी, डीपीसी।
.

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो