script

अवैध पत्थर खनन के बाद सवालों में विभाग की भूमिका

locationकटनीPublished: Oct 26, 2020 09:34:49 am

लीज समाप्त होने के बाद भी हो रहा मनमाना खनन होने की तहसीलदार को गई शिकायत.

 rock phosphate mining

rock phosphate mining

कटनी. ग्राम पंचायत डांग में लीज समाप्त होने के दो साल बाद भी फर्शी पत्थर के अवैध खनन और परिवहन होने पर खनिज विभाग की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। गांव के उपसरपंच ने तहसीलदार को शिकायत सौंपकर इस पूरे मामले में ठोस कार्रवाई की मांग की है। ग्राम पंचायत डांग के उपसरपंच बद्रीप्रसाद चौधरी ने रीठी तहसीलदार राजेश पांडे को लिखित शिकायत सौंपकर बताया कि खसरा क्रमांक 12.79, रकबा 11.27 पर दो वर्ष पूर्व लीज समाप्त हो जाने के बाद भी पत्थर खदान में उत्खनन कर अवैध कारोबार किया जा रहा है। इस मामले में अधिकारियों से ठोस कार्रवाई की मांग की।

शिकायत में आरोप लगाया है कि यहां दो वर्ष पहले लीज समाप्त हो जाने के बाद भी कीमती पत्थर का अवैध खनन किया जा रहा है। परेवागार बस्ती के आस-पास लगभग सैकड़ों पत्थर खदानें अवैध रूप संचालित होने के बाद प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए उपसरपंच ने बताया कि जिले में बैठे खनिज विभाग के अधिकारी यहां चल रही मनमानी पर आंख मूंदे बैठे हैं। ठेकेदारों द्वारा खदानों में खनन कर निकाले गये कीमती पत्थरों को ट्रक, डंपर, ट्रैक्टर आदि वाहनों में लोड कर बाहर बेचा जा रहा है।

ट्रेंडिंग वीडियो