script66 दिन बाद डिप्टी रेंजर ने हमलावर युवक को पहचाना तो उल्टे लगा दिया वनकर्मियों पर मारपीट का आरोप | Deputy ranger recognized the attacking youth, then in turn, blamed | Patrika News

66 दिन बाद डिप्टी रेंजर ने हमलावर युवक को पहचाना तो उल्टे लगा दिया वनकर्मियों पर मारपीट का आरोप

locationकटनीPublished: Apr 05, 2019 08:26:55 am

27 दिसंबर को रेत का अवैध खनन रोकने गए वनकर्मियों पर सौ से ज्यादा ग्रामीणों ने किया था हमला, डिप्टी रेंजर कह रहे उन्ही में से एक था सूबेदार सिंह

udaipur news

27 दिसंबर को रेत का अवैध खनन रोकने गए वनकर्मियों पर सौ से ज्यादा ग्रामीणों ने किया था हमला, डिप्टी रेंजर कह रहे उन्ही में से एक था सूबेदार सिंह

कटनी. बरही रेंज के जाजागढ़ गांव निवासी युवक सूबेदार सिंह ने डीएफओ के नाम लिखे पत्र में आरोप लगाया कि बरही वनपरिक्षेत्र के वनकर्मियों ने उसके साथ जमकर मारपीट की। युवक ने कहा वनकर्मियों ने बुधवार दोपहर पकड़ा और रेत चोरी की बात कहकर लाठी-डंडे से मारा। इधर इस मामले बड़वारा रेंजर का कहना है कि जाजागढ़ निवासी युवक सूबेदार सिंह 27 दिसंबर की घटना में जाजागढ़ के 110 से ज्यादा आरोपियों में से एक है। बुधवार को डिप्टी रेंजर ने उसे पहचान लिया। बताया कि 27 दिसंबर को सूबेदार ने ही लाठी मारी थी। चूकि मामले में बरही थाने में जांच चल रही है। इस कारण युवक पकड़कर थाने लाया गया और जांच अधिकारी एएसआइ के सामने बयान दर्ज करवाया गया। युवक के वनकर्मियों ने मारपीट की होती तो वह बुधवार को ही थाने में शिकायत दर्ज करवाता।
उन्होंने बताया कि 27 दिसंबर को वनक्षेत्र से लगे जंगल में रेत का अवैध खनन की सूचना पर कार्रवाई करने पहुंचे वनअमले ने कक्ष क्रमांक 412 व 413 बिचपुरा बीट पर दौलत मिश्रा का ट्रैक्टर पकड़ा। वनकर्मिंयों द्वारा ट्रैक्टर पकड़ते ही वह मौके से भाग गया। वनकर्मी ट्रैक्टर बरही लाने लगे तो गांव के सौ से ज्यादा युवकों के साथ घेर लिया। वनकर्मियों से मारपीट हुई। 27 दिसंबर की रात की घटना में डिप्टी रेंजर बरही रामयश मिश्रा और कुआं डिप्टी रेंजर महादेव शर्मा के साथ मारपीट हुई थी। रिपोर्ट के बाद एमएलसी भी हुई। इसी मामले में बरही थाने में जांच चल रही है। महादेव शर्मा ने थाने में बताया कि सूबेदार सिंह ने ही उसे लाठी मारी थी।
रेेंजर शैलेंद्र मिश्रा बताते हैं कि वनक्षेत्र से रेत का अवैध रोकने गए वनकर्मियों को रोककर मारपीट का आरोपी है युवक। बुधवार को बरही थाने में बयान दर्ज करवाने के बाद बचाव में अनर्गल आरोप लगा रहा है।

ट्रेंडिंग वीडियो