इन योजनाओं पर भी शुरू नहीं हो पाया काम
& 2.81 करोड़ रुपए की लागत से होना था कटायेघाट मार्ग पर डे्रन क्रॉस पुलिया का निर्माण, 7 जनवरी को निविदा प्रक्रिया पूरी हो गई थी, ठेकेदार एसएन कंस्ट्रक्शन द्वारा निविदा शर्तों को नहीं किया गया पूरा, जिसे किया बाहर, अब एनकेपी कंस्ट्रक्शन को काम देने चल रही निविदा प्रक्रिया, दो साल पहले बनी थी योजना।
& 1.20 करोड़ रुपए की लागत से अमीरगंज तालाब का सौंदर्यीकरण व उन्नययन होना था, 7 दिसंबर 21 को निविदा प्रक्रिया पूरी हुई, 6 निविदाकारों में से एसएन कंस्ट्रक्शन को तालाब सौंदर्यीकरण का काम सौंपना है, अभी स्वीकृति की चल रही है कार्रवाई।
& मध्यप्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल द्वारा पुरानी कचहरी एवं साधुराम स्कूल परिसर पर मल्टीलेवल पार्किंग, मार्केट, कार्यालय आदि बनाने बनी है योजना, यह योजना सिर्फ कागजों और बैठकों में ही हो रही है तैयार।
& नई बस्ती अधारकाप होते हुए पन्ना नाका तक सडक़ निर्माण के लिए तत्कालीन कलेक्टर एसबी सिंह के निर्देशन में नगर निगम ने बनाई थी कार्ययोजना, कलेक्टर के जाते ही योजना पड़ी ठंडे बस्ते में, कई वर्षों से जमे इंजीनियों की कार्यप्रणाली के चलते फिरा योजना पर पानी।