कटनी

जानिए कर्नाटक मतदान के बाद लगातार क्यों बढ़ रहे डीजल-पेट्रोल के भाव

तेल के दामों में लगातार हो रही वृद्धि से उपभोक्ताओं की जेब हो रही ढीली

कटनीMay 25, 2018 / 10:37 am

dharmendra pandey

petrol

कटनी. कर्नाटक चुनाव का मतदान होने के बाद से डीजल-पेट्रोल के दामों में बेतहासा वृद्धि हुई है। १२ मई को मतदान होने के बाद १४ मई से तेल के दाम बढऩा शुरू हुए। ११ दिन के भीतर डीजल ८.७३ रुपये व पेट्रोल १०.०५ पैसा प्रति लीटर महंगा हो गया। डीजल-पेट्रोल के दामों में हो रही वृद्धि से उपभोक्ताओं की जेबे ढीली हो रही है। हर दिन डीजल में २३पैसे व पेट्रोल में १५ से लेकर ५५ पैसे तक की वृद्धि हो रही है।
जिले के पंप संचालकों की माने तो २७ मार्च को चुनाव आयुक्त ने कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव की घोषणा की। २४ अप्रैल तक जैसे ही जैसे ही चुनावी माहौल ने जोर पकड़ा तो तेल के दामों में वृद्धि थम गई। १२ मई को मतदान होते ही १४ मई से डीजल-पेट्रोल के दामों में वृद्धि शुरू हो गई। बतादें कि २४ अप्रैल को डीजल ७०.०४ रुपये प्रति लीटर था, जबकि पेट्रेाल ८०.८६ पैसा प्रति लीटर था। इसके बाद १४ मई को पेट्रोल के दाम में २१ पैसे की वृद्धि हुई। यह ८१.५ रुपये के भाव पर पहुंच गया। इसी तरह से डीजल में २६ पैसे की वृद्धि हुई। १२ मई तक ७०.४ रुपये प्रति लीटर होने के बाद १३ मई को यह ७०.३० पैसा हो गया।
११ दिन में इस तरह से बढ़े डीजल के दाम

तारीक दाम
१४ मई ७०.३०
१५ मई ७०.५३
१६ मई ७०.७५
१७ मई ७०.९८
१८ मई ७१.२९
१९ मई ७१.५३
२० मई ७१.८१
२१ मई ७२.०७
२२ मई ७२.३५
२३ मई ७२.६२
२४मई ७२.८१
११ दिन में इस तरह से बढ़ा सादा व सुपर प्रीमियम पेट्रोल के दाम

तारीख सादा पेट्रोल सुपर पेट्रोल
१४ मई ८१.०७ ८३.८५
१५ मई ८१.२२ ८४.०१
१६ मई ८१.३७ ८४.१६
१७ मई ८१.६० ८४.३८
१८ मई ८१.८९ ८४.६८
१९ मई ८२.२० ८४.९८
२० मई ८२.५३ ८५.३२
२१ मई ८२.८७ ८५.६५
२२ मई ८३.१८ ८५.९६
२३ मई ८३.४८ ८६.२७
२४मई ८४.०३ ८६.६०
………………………..
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.