script

video-बच्चों को बंटने वाले प्रोटीन पाउडर में दूध की जगह पैकेट से निकली ऐसी सामग्री की मच गई खलबली

locationकटनीPublished: Jan 11, 2019 12:05:24 pm

Submitted by:

dharmendra pandey

सप्लाई रोकी, महिला बाल विकास विभाग ने बनाया पंचनामा, प्रतिबंध लगाने कलेक्टर को भेजा पत्र
 

Dirty water turned out to replace milk powder

Dirty water turned out to replace milk powder

कटनी. जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों व प्राथमिक स्कूलों में दर्ज दो लाख 12 हजार बच्चों में बंटने वाले प्रोटीन युक्त दूध पाउडर में गड़बड़ी मिलने के बाद दूध सप्लायर कंपनी के अधिकारियों को तलब किया है। मामला सामने आने पर महिला एवं बाल विकास विभाग व शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने दूध पाउडर की सप्लाई रोक दी। गुरुवार को पंचनामा कार्रवाई कर सप्लाई पर प्रतिबंध लगाने के लिए जांच प्रतिवेदन कलेक्टर को भेजा। महिला एवं विभाग के अधिकारी ने बताया कि सरकार से अनुबंध होने के कारण यहीं संस्था जिलेभर के आंगनबाड़ी केंद्रों व प्राथमिक स्कूलों में दूध पाउडर की सप्लाई करती है। पैकिंग का काम भी यहीं पर होता है। महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी ने बताया कि जिलेभर की आंगनबाड़ी केंद्र व स्कूलों में दूध पाउडर बंाटने के लिए दिसंबर माह की सप्लाई के लिए 68 बोरी में दूध पाउडर सप्लाई किए गए। बीआरसी कार्यालय से बुधवार को दूध पाउडर महिला एवं बाल विकास विभाग के मुड़वारा स्थित परियोजना कार्यालय पहुंचा। यहां पर जब बोरी को खोलकर देखा गया तो एक दूध पाउडर की पैकेट में पानी निकला। दूसरे पैकेट में पैकिंग डेट ही पड़ी नहीं मिली। गड़बड़ी सामने आने पर परियोजनाधिकारी ने कलेक्टर व सप्लायर को सूचना दी। सप्लायर कंपनी के अधिकारी कुछ देर के लिए तो वे अपनी गलती मानने को तैयार नहीं हुए, लेकिन जब अधिकारियों ने फटकार लगाई और सवाल-जबाव शुरू किए तो वे गलती मानने को तैयार हुए। इसके बाद पैकेट खुलवाकर देखा तो गंदा पानी निकला। इंद्रभूषण तिवारी ने बताया कि सप्लाई करने वाली संस्था के सदस्यों के सामने पंचनामा कार्रवाई की गई है। कलेक्टर को अग्रिम कार्रवाई के लिए पत्र भेजा गया है।

………………………..

ट्रेंडिंग वीडियो