बता दें कि बदमाशों ने गैस कटर के माध्यम से संगीता ज्वेलर्स में सेंधमारी करके तिजोरी काटकर 3 करोड़ 17 लाख रुपए से अधिक की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने चोरी का खुलासा करते हुए बताया कि 19 जनवरी को फरियादी रवि पाहूजा व्दारा थाना माधवनगर में यह रिपोर्ट करने पर कि अज्ञात चोरों द्वारा उसकी तांगा स्टेंड स्थित ज्वेलर्स की दुकान संगीता ज्वेलर्स में पीछे से दीवार तोडकर गैस कटर से आलमारी में रखे सोने चाँदी के जेवरात , सोना चाँदी , नकद रूपये चुरा लिये थे । फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्र 45/22 धारा 457,380 ताहि कायम कर विवेचना में लिया गया । फरियादी द्वारा चोरी गये सोने चाँदी के जेवरात की सूची उपलब्ध कराई गई थी जिसे विवेचना में शामिल किया गया । के प्रकरण की गंभीरता देखते हुये श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को उचित निर्देश दिये गये ।
घटना स्थल के निरीक्षण दौरान ज्वेलर्स की दुकान बाजू में लगभग आठ दिन पहले दो लोगो द्वारा कमरा किराया पर लिया गया था दोनो लोग उस समय गायब थे कमरा चैक करने पर संगीता ज्वेलर्स के दुकान से संबंधित नकली आभूषण ज्वेलर्स रखने की डिबियाँ व अन्य सामान कमरे में मिला कमरे में दोनो किरायेदार व उनका सामान गायब था । उनका मकान मालिक से मकान किरायानामा प्राप्त कर देखने पर किरायेदार का नाम दिनेश रावल पिता चद्र रावल निवासी शांति बाई की चाल वापी गुजरात व गोविंद बहादुर सावद पिता झंकरबहादुर सावद निवासी शांतडा अछाम नेपाल के थे ।
पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व उप पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माधवनगर विजय विश्वकर्मा , थाना प्रभारी स्लीमनाबाद संजय दुबे के नेतृत्व में टीम का गठन कर पतारसी का प्रयास किया गया । उक्त परिपेक्ष्य में घटना स्थल व कटनी शहर के सभी प्रमुख स्थानों , मार्गों पर लगे सी सी टी व्ही कैमरे के फुटेज को चैक किया गया , घटना स्थल व आरोपीगणो के संभावित स्थानों का सायबर सेल द्वारा तकनीकी अध्ययन सुक्ष्मता से किया गया । साथ ही घटना कारित करने में प्रयुक्त औजारों व घटना के प्रकार के आधार पर अन्य राज्यों की पुलिस की मदद ली गई । उक्त पतारसी के दौरान यह सूचना मिलने पर कि उक्त प्रकार की घटना जिला साहिबगंज झारखंड के लोगो द्वारा नेपाली लोगो के साथ मिलकर की जाती है ।
उक्त बात की तस्दीक हेतु एक टीम उनि पंकज शुक्ला , उनि सिध्दार्थ राय , आरक्षक 121 रवींद्र दुबे प्रआर पुष्पराज प्रआर अनिल सेंगर को जिला साहिबगंज झारखंड , व एक टीम जिसमें थाना प्रभारी माधवनगर निरीक्षक विजय विश्वकर्मा के नेतृत्व में उनि सेल्वाराज पिल्लई , सउनि दुर्गेश तिवारी आरक्षक मयंक सिंह को नेपाल रवाना किया गया । एक टीम जिसमें उनि नीरज दुबे आरक्षक 580 शिव पटेल आरक्षक प्रशात विश्वकर्मा को वापी गुजरात रवाना किया गया । झारखंड टीम द्वारा पतारसी के दौरान यह पता चला कि थाना राधानगर स्थित पियारपुर व पलाशगाछी के कुछ लोग मध्यप्रदेश से सोना चाँदी चुराकर लाये हैं ।
यह भी पढ़ें : मिर्ची बाबा के साथ मारपीट-फूट-फूटकर रोने लगे बाबा
उक्त सूचना की तस्दीक बाद व सी सी टी व्ही फुटेज से प्राप्त फोटो और वीडियो के किया गया । आधार पर आरोपी हासिम रजा पिता फैजुद्दीन शेख निवासी खड्डी टोला उत्तर पलाशगाछी को गिरफ्तार आरोपी हासिम रजा के बताये मेमो के आधार पर अन्य आरोपीगणों की गिरफ्तारी व मसरूका की जप्ती हेतु उनि अंकित मिश्रा , आरक्षक सत्येंद्र राजपूत को न्यूजलपाईगुडी टीम भेजी गई । टीम के द्वारा आरोपी खालिख शेख को गिरफ्तार किया गया । नेपाल टीम व्दारा नेपाल में कैम्प कर पतारसी कर आरोपीगणो की गिरफ्तारी हेतु लगातार दबाव बनाया गया । आरोपी से सोने चाँदी के आभूषण जप्त किये गये । नेपाल सरकार से अनुमति प्राप्त कर फरियादी को उक्त मशरूका वापस कराया गया । कुल जप्त मसरूका ( 1. ) सोने के कंगन -02 ( 2. ) सोने का छोटा कडा -01 ( 3. ) सोने की अंगूठी -14 ( 4. ) सोने के टाप्स -19 ( 5. ) सोने की लाकिट -21 ( 6. ) सोने का झुमका -02 ( 7. ) लंबे झुमके -03 ( 8. ) सोने का ब्रेसलेट -01 ( 9. ) सोने का मंगलसूत्र -10 ( 10. ) सोने की चेन -05 ( 11. ) सोने का मगलसूत्र -02 ( 12. ) सोने के मंगलसूत्र -05 ( 13. ) सोने की कनचढी -06 ( 14. ) सोने का सिक्का -04 ( 15. ) सोने की लौंग -11 ( 16. ) सोने की चेन -08 ( 17. ) सोने की अंगूठी -05 ( 18 ) सोने का ब्रेसलेट -01 ( 19. ) सोने का लाकिट -01 ( 20. ) सोने का सिक्का -03 ( 21. ) सोने की चेन -01 ( 22.) सोने की लौंग -05 ( 23. ) सोने की अंगूठी / बाली -02 ( 24. ) सोने का मंगलसूत्र -01 ( 25. ) चाँदी की मूर्ति भगवान विष्णु की -01 ( 26. ) चाँदी की ब्रेसलेट -01 ( 27. ) चाँदी की अंतरताबीज -04 ( 28. ) चाँदी के बाले -02 ( 29. ) चाँदी की अंगूठी -01 तथा 17 जोडी चांदी की छोटी बड़ी पायल , 04 नग चाँदी की सिंगल पायल व एक सोने की चेन । अब तक पुलिस के द्वारा लगभग 450 ग्राम सोना एवं 1.5 किलोग्राम चाँदी जप्त की जा चुकी हैं ।