scriptmp-election-2018 : विकास के एजेंडों पर चुनाव नहीं लड़ा तो प्रत्याशियों को दिखा देंगे बाहर का रास्ता | Discussion of the residents on development issues | Patrika News

mp-election-2018 : विकास के एजेंडों पर चुनाव नहीं लड़ा तो प्रत्याशियों को दिखा देंगे बाहर का रास्ता

locationकटनीPublished: Sep 17, 2018 09:49:44 pm

Submitted by:

shivpratap singh

mpkamahamukabla : विधानसभा मुड़वारा में जन एजेंडा 2018-2023 के लिए बैठक का आयोजन

Discussion of the residents on development issues

Discussion of the residents on development issues

कटनी. विधानसभा मुड़वारा में जन एजेंडा 2018-2023 के लिए बैठक का आयोजन जाग्रति पार्क माधवनगर में किया गया। बैठक में समाजसेवी, डॉक्टर, गृ्रहणी सहित युवा मौजूद रहे। कॉर्डिनेटर डॉक्टर ब्रम्हा जसूजा ने जन एजेंडों को लेकर विस्तार से चर्चा की और सभी ने अपनी-अपनी राय रखी। एकस्वर में लोगों ने विकास को महत्व देते हुए राजनैतिक पार्टियों को दो टूक कहा कि यदि विकास के एजेंडों पर चुनाव नहीं लड़ा जाएगा तो ऐसे प्रत्याशियों को बाहर का रास्ता दिखा देंगे। स्वत: संज्ञान लेने वाली सरकार ही अब बनेगी। बैठक में लोगों ने कहा कि शहर अंडरब्रिज से घिरा हुआ है। आएदिन जाम के कारण लोग समस्याओं से जूझ रहे हैं। पूरा शहर सब्जीमंडी में तब्दील हो गया है। आवारा मवेशियों के कारण लोग आएदिन हादसों का शिकार हो रहे हैं। कटनी नदी पुल वर्षों से अधूरा होने के कारण पुराने पुल से आवागमन में हादसा होने का खतरा बना हुआ है। मिशनचौक पर फ्लाईओवर बनाने के सब्जबाग वर्षों से दिखाए जा रहे हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगी। यदि राजनैतिक पार्टियां विकास के मुद्दों को आधार बनाकर चुनाव मैदान में नही आती तो उन्हें पछताना पड़ेगा।

ये मुद्दे रहे प्रमुख


– महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस की हेल्पलाइन सक्रिय हो, महिला बल बढ़ाया जाए।
– शहर की आधी आबादी पहरूआ फीडर में विद्युत कटौती से जूझ रही हैं, पुख्ता निराकरण किया जाए।
– सिंधी समुदाय को पट्टे का वितरण हो।
– शहर व विधानसभा क्षेत्र की सफाई व्यवस्था दुरुस्त की जाए।
– सब्जीमंडी में तब्दील हो चुके शहर में सर्वसुविधा नये बाजार बनाए जाएं।
– निरंकुश अफसरशाही पर लगाम लगे और आमजन की समस्या सुनी जाएं।
– सरकारी योजनाओं का आमजन को लाभ मिले और भ्रष्टाचार खत्म हो।
– चौराहों का चौड़ीकरण हो। यातायात का बल बढ़े, जिससे यातायात दुरुस्त हो सके।
– मादक पदार्थों का अवैध विक्रय तुरंत बंद किया जाए।
– नगरनिगम के स्कूलों में व्यवस्थाएं दुरुस्त की जाएं।

ये रहे मौजूद
बैठक में महेश पोपटानी, विपिन खियानी, विजय महनानी, ओमप्रकाश, श्याम नारंग, मनोज वाधवानी, मोहन मंगवानी, एसके चौबे, कमल माखीजा, राजकुमार केसवानी, मुस्कान खियानी, प्रियंका, मंजू मिश्रा, रेखा,प्रीति सहित अन्य मौजूद रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो