scriptवीडियों में देखें एसपी ने छात्राओं से क्यों कहा- डरें नहीं डटकर करें मुकाबला, सुरक्षा के लिए आपकी पुलिस मुस्तैद | Do not be afraid and compete, your police is ready for safety | Patrika News

वीडियों में देखें एसपी ने छात्राओं से क्यों कहा- डरें नहीं डटकर करें मुकाबला, सुरक्षा के लिए आपकी पुलिस मुस्तैद

locationकटनीPublished: Dec 07, 2019 11:07:18 am

Submitted by:

dharmendra pandey

जिला पुलिस ने चलाया गल्र्स कॉलेज में जागरुकता अभियान, आपकी पुलिस आपके द्वार जागरुकता रथ का एसपी ने किया शुभारंभ

sp

कार्यक्रम का शुभांरभ करते पुलिस अधीक्षक।

कटनी. महिलाएं व छात्राएं डरे नहीं। हर विपरीत परिस्थिति में पुलिस उनकी मदद व सुरक्षा के लिए तैयार हैं। सिर्फ आपकों जानकारी देने की जरूरत है। यह बात शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार ने छात्राओं से कही। हैदराबाद की घटना के बाद महिलाओं व छात्राओं को जागरुक करने के लिए पुलिस विभाग द्वारा जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। आपकी पुलिस आपके द्वार अभियान का शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक शाक्यवार ने शुभांरभ किया। इसके तहत गल्र्स कॉलेज में जागरुकता कार्यक्रम हुआ। पुलिस अधीक्षक ने छात्राओं से निडर होकर रहने को कहा। उन्होंने कहा कि यदि आपके पास पड़ोस कोई भी घटना घटती है तो उससे डरे नहीं बल्कि फौरन पुलिस को सूचना दे। घर से जहां कहीं भी जाए परिजनों को बताकर जाए। समय का उपयोग करें। इसके अलावा उन्होंने छात्राओं को महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही छात्राओं को महिला अपराध, साइबर अपराध, 1098, 112 व 181 नंबरों के बारे में जानकारी दी।

एमपी इ-कॉप मोबाइल एप करें डाउन लोड
गल्र्स कॉलेज में आयोजित आपकी पुलिस आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पुलिस अधीक्षक ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर शुरू किए गए मध्यप्रदेश पुलिस का मोबाइल एप (एमपी इ-कॉप) के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि छात्राएं इस एप को डाउन लोड कर लें। मुसीबत में पडऩे पर चार परिजनों और डायल 100 तक संदेश पहुंच जाएगा। प्रदेश में आप कहीं भी हो एप से पता चल जाएगा।

ये रहे मौजूद
कार्यक्रम के दौरान एडीशनल एसपी संदीप मिश्रा, कॉलेज प्राचार्य डॉ. सुनीता मसराम, सीएसपी एमपी प्रजापति, सहायक संचालक महिला विकास विभाग वनश्री कुर्वेती, रक्षित निरीक्षक राघवेंद्र भार्गव, महिला थाना प्रभारी राखी पांडे, ट्रैफिक थाना प्रभारी अंजू लकड़ा, कोतवाली टीआई विजय विश्वकर्मा, माधवनगर थाना प्रभारी संजय दुबे, कुठला थाना प्रभारी विपिन सिंह, उपनिरीक्षक प्रियंका राजपूत, प्रीति पांडे, मोनिका, रश्मि सोनकर, नेहा मौर्य, विनोद दुबे सहित बड़ी संख्या में पुलिस अमला मौजूद रहा।

ऐसे बचें आरोपियों से
– सेल्फ डिफेंस के लिए आरोपियों पर तत्काल करें अटैक।
– पैरेंट्स व टीचर से साझा करें हर समस्या।
– बैग में स्प्रे व मिर्च पाउडर लेकर चलें।
– स्पीड कॉल में रखें पुलिस का नंबर।
– सोशल साइट्स पर साझा न करें नंबर।
– अनजान व्यक्तियों से सोशल मीडिया में न बनाएं संपर्क।
– शोहदों की हरकतों को न करें नजअंदाज, कराएं शिकायत।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो