scriptजज ने कहीं ऐसी बात कि सोचने को मजबूर हो गए पक्षकार, देखें वीडियो | Do not ride vehicles without insurance | Patrika News

जज ने कहीं ऐसी बात कि सोचने को मजबूर हो गए पक्षकार, देखें वीडियो

locationकटनीPublished: Dec 09, 2018 05:20:48 pm

Submitted by:

dharmendra pandey

22 खंडपीठों में नेशनल लोक अदालत का हुआ आयोजन, विभिन्न न्यायालयों में लंबित पड़े 308 व प्री-लिटिगेशन के 178 प्रकरणों का निपटारा हुआ
 

National Lok Adalat

National Lok Adalat

कटनी. जिला एवं सत्र न्यायालय में इस साल की आखिरी नेशनल लोक अदालत लगी। शनिवार को आयोजित अदालत में बीमा कंपनी से सड़क हादसे में मृत हुए रेलवे कर्मचारी के परिजनों को 30 लाख रुपये का क्लेम दिलाया। इस पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अचल कुमार पालीवाल ने पक्षकारों से अपील की, कि बिना दस्तावेज के कोई भी वाहन न चलाए। ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन सहित समस्त दस्तावेज अपने पास रखे। एक्सीडेंटल के एक अन्य मामले में भी न्यायाधीश एपी मिश्र ने समझौता कराया। आर्थिक स्थिति को देखते हुए 75 हजार रुपये की जगह 30 हजार रुपये मेंं निपटारा हुआ। प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्टे्रट राघवेंद्र पटेल की अदालत में पांच साल से चल रहे मानहानि के प्रकरण का आपसी समझौते के साथ निराकरण कराया गया।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश अचल कुमार पालीवाल ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली व मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेश पर जिले में 22 खंडपीठों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसमें जिला न्यायालय व तहसील न्यायालय विजयराघवगढ़, बरही, ढ़ीमरखेड़ा शामिल है। नेशनल लोक अदालत में प्री-लिटिगेशन, बिजली, आपराधिक, मोटर दुर्घटना दावा समेत पक्षकारों के आपसी राजीनामे से प्रकरणों का निराकरण किया गया। प्रीलिटिगेशन के 4495 प्रकरण रैफर्ड किए गए। न्यायालय के 2433 प्रकरणों को रैफर किया गया। 178 प्रकरणों का निराकरण हुआ। 211 लोगों को लाभ मिला। 1571515 रुपये की राशि अवार्ड की गई। न्यायालय में लंबित 308 प्रकरणों का निपटारा किया गया। 949 लोग लाभाविंत हुए। 21167400 रुपये की राशि अवार्ड की गई। इसके अलावा कलेक्ट्रेट व नगर निगम में भी लोक अदालत का आयोजन किया गया। कलेक्ट्रेट व तहसील स्तरीय राजस्व व अन्य विभागों में 3116 प्रकरणों को रखा गया। 2999 प्रकरणों का निपटारा हुआ। आपसी राजीनामा के आधार पर 486 प्रकरणों का निराकरण किया गया। इसमें 1160 लोग लभाविंत हुए। नगर निगम में आयोजित नेशनल लोक अदालत में जलकर व संपत्ति के 315 प्रकरण रखे गए। 10 लाख 1 हजार रुपये जमा किए गए। राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक ने बताया कि अदालत का आयोजन नगर निगम के कम्युनिटी व उप कार्यालय माधवनगर में आयोजन हुआ।
……………………………………..

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो