कटनीPublished: Jan 31, 2023 02:51:41 pm
दीपेश तिवारी
- स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बाबा माधवशाह अस्पताल से जब्त किए दस्तावेज व अल्ट्रासाउंड मशीन का उपकरण
मध्यप्रदेश के कटनी में मरीजों के साथ खिलवाड़ जारी है, इसी संबंध में एक मामला माधवनगर स्थित बाबा माधवशाह अस्पताल से सामने आया है। दरअसल बाबा माधवशाह अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन का संचालन नियम विरुद्ध तरीके से किया जा रहा था। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को जब इसकी शिकायत मिली तो जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने टीम के साथ अस्पताल पहुंचकर कार्रवाई की। अस्पताल में बिना रजिस्ट्रेशन डॉक्टर मरीजों का उपचार कर रहा था तो वहीं अल्ट्रासाउंड मशीन से ईको जांच भी कर रहा था। नर्सिंग होम एक्ट के उल्लंघन पर टीम ने अल्ट्रासाउंड मशीन का प्रॉब (उपकरण) जब्त कर लिया।