scriptDue to heavy Rain Damoh-Katni railway track break Stopped these trains | भारी बारिश में बह गया रेलवे ट्रैक, थम गए इन ट्रेनों के पहिए | Patrika News

भारी बारिश में बह गया रेलवे ट्रैक, थम गए इन ट्रेनों के पहिए

locationकटनीPublished: Jun 29, 2023 12:16:52 pm

Submitted by:

Sanjana Kumar

मानसून की पहली बारिश ने मप्र में कई शहरों और गांवों को जलमग्न कर दिया है। कई जगह नदी-नाले उफान पर हैं, तो कई जगह बाढ़ आ गई है। वहीं रेलवे भी इससे बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।

katni_damoh_railway_track_closed_due_to_break_the_track_in_heavy_rain.jpg

कटनी। मानसून की पहली बारिश ने मप्र में कई शहरों और गांवों को जलमग्न कर दिया है। कई जगह नदी-नाले उफान पर हैं, तो कई जगह बाढ़ आ गई है। वहीं रेलवे भी इससे बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश के कारण पुल बहने, पुलों की मिट्टी बहने की सूचनाएं सुर्खियों में हैं, जिससे रेल मार्ग बाधित हो रहे हैं और ट्रेनों का शेड्यूल बिगड़ रहा है। ऐसा ही मामला दमोह-कटनी रेल मार्ग का सामने आया है। यहां भारी बारिश के कारण सलैया के पास पुल की मिट्टी बह गई है। जिससे रेवांचल गोंडवाना एक्सप्रेस ट्रेन रोकी गई है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.