कटनी

बोर्ड परीक्षा २०१८ में बेटों को पीछे छोड़ आगे निकली बेटियां, दबदबा कायम

दोनों कक्षाओं की प्रदेश के मैरिट सूची में सरकारी स्कूल का एक भी छात्र नहीं रहा शामिल
 

कटनीMay 16, 2018 / 12:04 pm

dharmendra pandey

daughters continued

कटनी. माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी बोर्ड परीक्षा परिणाम में सरकारी स्कूल से जिले का एक भी छात्र प्रदेश की मैरिट सूची में जगह नहीं बना पाया। यह बात जरुर है कि पास होने वाले छात्रों की कुल संख्या में सरकारी स्कूलों का दबदबा रहा। दोनों कक्षाओं के परीक्षा परिणाम में एक बार फिर से बेटियों की बादशाहत कायम रहीं। सोमवार सुबह ११.३० बजे कक्षा १०वीं व १२वीं का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। इसमें जिले से ६ विद्यार्थियों ने प्रदेश की मैरिट सूची में जगह बनाई। प्रदेश के टॉपर्स को भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।

प्रदेश की मैरिट सूची में स्थान बनाने वाले जिले के छात्र:
कक्षा बारहवीं:
– आठवें स्थान पर रहीं एसीसी कैमोर की में कक्षा बारहवीं की छात्रा अमीषा पटेल। गणित संकाय में ५०० में ४७८ प्राप्त किया।
कक्षा दसवीं:
– छठवें स्थान पर रहीं सरस्वती स्कूल कटनी में कक्षा दसवीं की छात्रा ज्योत्सना लोहरानी। छात्रा ने ५०० में ४९० अंक प्राप्त किया।
– सातवां स्थान प्राप्त किया सरस्वती स्कूल बरही के छात्र पुनीत मिश्रा ने। उन्होंने ५०० में ४८९ अंक अर्जित किया।
– नौवें स्थान पर रही नालंदा स्कूल की छात्रा आस्था सितपाल, उन्होंने ५०० में ४८७ अंक प्राप्त किया।
– दसवें स्थान पर ५०० में ४८६ अंक प्राप्त कर जिले की दो छात्राओं ने जगह बनाई। इसमें सरस्वती स्कूल विजयराघवगढ़ की छात्रा निधि गुप्ता और जनता स्कूल की कैमोर की छात्रा शैबी परवीन शामिल हैं।


दोनों ही कक्षाओं में आगे रहीं बेटियां:
– कक्षा दसवीं में बेटियों का प्रतिशत ६६.६४ तो लड़कों का ६३.२९ प्रतिशत रहा।
– कक्षा बारहवीं में ६४.५४ प्रतिशत बेटियां और ६१.३१ प्रतिशत लड़कों ने उर्तीर्ण की परीक्षा।

कक्षा दसवीं में जिले के टापर्स:
छात्र प्राप्तांक पूर्णांक
मानसी चौधरी ४८४ ५००
विपिन गुप्ता ४८३ ५००
श्रेजल कोटवार ४८२ ५००
मयंक पांडे ४८२ ५००
मोनिका सोनी ४८२ ५००
निशांत तिवारी ४८२ ५००
साक्षी चंपुरिया ४८२ ५००
प्रवीन सोनी ४८२ ५००
परितोष पयासी ४८२ ५००
कक्षा १२वीं में जिले के टॉपर्स:
छात्र संकाय प्राप्तांक पूर्णांक
लक्ष्मीबाई आर्ट ४४६ ५००
रश्मि पटेल आर्ट ४४२ ५००
राहुल बर्मन साइंस ४७३ ५००
यज्ञनारायण साइंस ४७० ५००
रामानुज लोधी साइंस ४६८ ५००
राबिया अंसारी कामर्स ४५६ ५००
पलक पंजवानी कामर्स ४५५ ५००
करन पाल एग्रीकल्चर ४१८ ५००

समीक्षा करेंगे
जिले का परीक्षा परिणाम पिछले साल की अपेक्षा इस साल बेहतर रहा। मैरिट सूची में एक भी छात्र क्यों शामिल नहीं हो पाया। इसकी समीक्षा की जाएगी। कमियों को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।
केवीएस चौधरी, कलेक्टर।

बेहतर करने का प्रयास किया जाएगा
प्रदेश की मैरिट सूची में एक भी छात्र स्थान नहीं बना पाया। यह चिंताजनक है। पिछले साल की अपेक्षा इस साल का परीक्षा परिणाम बेहतर रहा है। उसे और बेहतर बनाने का प्रयास किया जाएगा।
एसएन पांडे, जिला शिक्षाधिकारी।
……………………….

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.