scriptढीमरखेड़ा के वनक्षेत्र में क्रेशर पहुंचा रहे पर्यावरण को नुकसान | Dust blowing from the crusher between the mountains | Patrika News

ढीमरखेड़ा के वनक्षेत्र में क्रेशर पहुंचा रहे पर्यावरण को नुकसान

locationकटनीPublished: Oct 21, 2021 09:58:30 am

दादर सिहुड़ी की हरी-भरी वादियों में क्रेशर डस्ट से ग्रामीणों का जनजीवन अस्त व्यस्त.

Dust blowing from the crusher between the mountains

पहाड़ों के बीच क्रेशर से उड़ती डस्ट.

कटनी. ढीमरखेड़ा विकासखंड वनांचल क्षेत्र दादर सिहुड़ी में क्रेशर से उडऩे वाली डस्ट पर्यावरण को तो नुकसान पहुंचा ही रही है, आसपास रहने वाले ग्रामीणों का जनजीवन भी अस्त व्यस्त हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि क्रेशर संचालन में हो रही मनमानी पर प्रशासन और प्रदूषण नियंत्रण विभाग (पीसीबी) के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।

स्थानीय ग्रामीण निरंजन सिंह, तेजी सिंह, पंकज सिंह, हरि सिंह, कुंजल सिंह, फूलचंद व अन्य बताया कि क्रेशर संचालन में मनमानी पर कार्रवाई की मांग प्रशासन से की गई है।

इस बारे में ढीमरखेड़ा एसडीएम नदीमा शीरी मामले की जांच करवाकर नियमानुसार कार्रवाई की बात कह रहे हैं।

पीसीबी के आरओ एसपी झा बताते हैं कि क्रेशर संचालकों को मानकों का पालन करते हुए इकाई संचालन के निर्देश दिए गए हैं। अगर मनमानी हो रही है तो कार्रवाई की जाएगी।

ग्रामीणों को ये परेशानी
– क्रेशर डस्ट के कारण फसल खराब हो रही है।
– भारी वाहनों में ओवरलोडिंग से सड़कें खराब हो रही है।
– पीएम आवास योजना से निर्मित मकानों में ब्लास्टिंग के कारण दरारें पड़ गई।
– बेतरतीब पत्थर खनन के कारण गांव में जलस्तर नीचे जा रहा है, कुआं से पेयजल की पूर्ति करने वाले ग्रामीणों के समस्या पीने की पानी की समस्या है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो