script#mpelection-2018सड़क पर गड्ढे नहीं, बल्कि गड्ढों में सड़क है, बनेगी चुनावी मुद्दा | Dust clogged by road that has suffered from 13 years | Patrika News

#mpelection-2018सड़क पर गड्ढे नहीं, बल्कि गड्ढों में सड़क है, बनेगी चुनावी मुद्दा

locationकटनीPublished: Oct 20, 2018 11:37:57 am

Submitted by:

dharmendra pandey

कटनी-शहडोल बाइपास मार्ग पर पडऩे वाले जुहला-जुहली गांव के ग्रामीणों को 13 साल से झेलना पड़ रहा सड़क से उडऩे वाली धूल का दंश

Road

Road

धर्मेंद्र पांडे कटनी. साल 2018 में हो रहे विधानसभा चुनाव में मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, लोगों के मुद्दे भी निकल सामने आने लगे है। समस्याओं से निजात नहीं मिलने के कारण मतदाताओं में नेताओं के प्रति नाराजगी भी खुलकर सामने आने लगी है। आज हम बात कर रहे है कटनी-मुड़वारा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम जुहला-जुहली की। शहर से लगभग 6 से 8 किमी दूर कटनी-शहडोल बाइपास मार्ग के किनारे बसे इस गांव की सबसे बड़ी समस्या है सड़क से उडऩे वाली धूल व गड्ढों से। सड़क किनारे बैठे संतोष तिवारी, कमल तिवारी व अनिल पटेल ने बताया कि सड़क खराब होने का दंश हम पिछले 13 साल से झेल रहे है। कटनी-शहडोल का मुख्यमार्ग होने के कारण हर समय हर दिन बड़े वाहन निकलते हैं। जिस वजह से सड़क पूरी तरह से उखड़ गई है। गड्ढों में तब्दील हो गई है। हर समय धूल के गुबार उड़ते है। बड़ी-बड़ी गिट्टीयां बिखरी पड़ी है। तभी पास में बैठे रामदत्त पटेल, सुनील पटेल, हजारी लाल पटेल, मोहित पाठक भी बोल पड़े। कहा कि सड़क सुधार को लेकर कई बार आंदोलन किया गया, लेकिन कोई असर नही पड़ा। कई बार स्थानीय विधायक भी इस मार्ग से गुजरे। उनकों भी समस्या बताई गई, लेकिन समाधान नहीं हुआ। रामराज तिवारी, मनोज तिवारी, जागेश्वर पटेल, राहुल शुक्ला, राजू तिवारी ने कहा कि दो माह पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जन आशीर्वाद यात्रा लेकर कटनी आए थे। सीएम को सड़क से उडऩे वाली धूल व गड्ढे दिखाई न दे, इसलिए गिट्टी डलवा दी गई थी। क्षेत्रवासियों ने कहा कि खेरमाई मंदिर से लालू ढाबा तक यदि सड़क का मरंमतीकरण हो जाए, तो आधी समस्या हल हो जाए। जितनी दूरी तक सड़क खराब है उसको नगर निगम व पीडब्ल्यडूी विभाग अपना मानने को भी तैयार नहीं होने का आरोप लगाया। साथ ही यह भी कहा कि इस सड़क पर गड्ढे नहीं, बल्कि गड्ढों पर सड़क है।
…………………………………

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो