कटनीPublished: Jul 27, 2023 10:39:30 pm
balmeek pandey
कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, रखी अपनी बात, एसपी ने कहा कि नियमों का पालन कराना हमारा काम
कटनी. शहर में तीन सैकड़ा से अधिक इ-रिक्शा वाहन चल रहे हैं। शहर में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए यातायात प्रभारी द्वारा ऑटो व इ-रिक्शा चालकों की विगत दिवस बैठक लेकर रूट निर्धारण करने की बात कही गई है। यातायात समस्या निदान के लिए यातायात पुलिस का यह निर्णय इ-रिक्शा चालकों को रास नहीं आ रहा है। निणर्य से बिफरे एक सैकड़ा से अधिक इ-रिक्शा चालक रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। कलेक्टर अवि प्रसाद को ज्ञापन सौंपकर समस्या बताई। इ-रिक्शा चालकों ने दो टूक कहा कि रूट प्रणाली से उनके रोजगार पर संकट उत्पन्न हो जाएगा।
कलेक्टर को सौंपे गए ज्ञापन में इ-रिक्शा चालकों ने कहा कि यातायात थाना झिंझरी में विगत दिवस बैठक बुलाई गई थी। जिसमें रूट संबंधी पत्र दिया गया था। रेलवे स्टेशन में विभिन्न दिशाओं की सवारी आती है, इससे रूट सिस्टम से भारी समस्या होगी। रोजगार के संकट का सामना करना पड़ेगा। जीवन जीर्ण-शीर्ण हो जाएगा। यातायात थाना प्रभारी राहुल पांडेय को लगता है कि इ-रिक्शा के कारण स्टेशन चौराहा से सिटी कोतवाली तक जाम लगता है। ऐसी स्थिति में वन-वे किया जा सकता है। इसमें उन्हें कोई आपत्ति नहीं होगी। बताया कि इ-रिक्शा बुकिंग द्वारा सवारी प्राप्त करते हैं। कोई भी ऑनलाइन सिस्टम यातायात प्रभारी द्वारा तैयार नहीं किया गया। इ-रिक्शा की बुकिंग अलग-अलग कलर के वाहनों को रजिस्ट्रेशन के आधार पर प्राप्त हो सके। इस तरह मनमाने ढंग से उक्त निर्णय से आम जनता सहित इ-रिक्शा चालकों को परेशानी होगी।
इ-रिक्शा चालकों ने कहा कि न्यायालय द्वारा भी इ-रिक्शा प्रचलन को बढ़ावा देने के लिए सुविधाएं बढ़ाने निर्देश हैं। इनके चलने से न तो ध्वनि प्रदूषण हो रहा और ना ही वायु प्रदूषण। लेकिन शहर में ऐसी मनमानी से परेशानी और बढ़ेगी।