scriptमिलाद-उन-नबी: पैगंबर हजरत मोहम्मद के जन्म पर मनाया जश्न, कौमी एकता का दिया संदेश | Eid Mildunnabi festival celebrated in Katni | Patrika News

मिलाद-उन-नबी: पैगंबर हजरत मोहम्मद के जन्म पर मनाया जश्न, कौमी एकता का दिया संदेश

locationकटनीPublished: Oct 21, 2021 10:12:04 pm

Submitted by:

balmeek pandey

दिलावर चौक से निकला जुलूस, अंजुमन इस्लामिया स्कूल परिसर में हुआ आयोजन

मिलाद-उन-नबी: पैगंबर हजरत मोहम्मद के जन्म पर मनाया जश्न, कौमी एकता का दिया संदेश

मिलाद-उन-नबी: पैगंबर हजरत मोहम्मद के जन्म पर मनाया जश्न, कौमी एकता का दिया संदेश

कटनी. इस्लाम धर्म की स्थापना करने वाले पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस ईद मिलादुन्नवी को मंगलवार को मुस्लिम धर्मावलंबियों ने धूमधाम से मनाया। एक-दूसरे को पर्व की बधाई दी। मंगलवार दोपहर दिलावर चौक से धूमधाम से जूलूस शुरू हुआ। यासीन होटल, आजाद चौक, मिशन चौक, अहिंसा तिराहा, रुई बाजार, कपड़ा बाजार, सुभाष चौक, मोहन टॉकीज रोड, कचहरी चौराहा होते हुए अंजुमन इस्लामिया स्कूल परिसर पहुंचा। स्कूल परिसर मेंं जलसे का आयोजन किया गया। वहीं रास्ते में बैंडदल ने शानदार प्रदर्शन किया। युवाओं ने जमकर आतिशबाजी करते हुए खुशी जाहिर की। स्कूल परिसर में कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
अकील सिद्दकी ने बताया कि कार्यक्रम में पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के संदेश को वरिष्ठजनों ने सुनाया व लोगों से अमन चैन कायम रखने की गुजारिश की। पैगंबर साहब के इंसानियत के संदेश, भाईचारा और सौहार्द हमेशा बनाए रखने, प्रेम एवं कौमी एकता का संदेश दिया गया। दूसरे चरण में विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। दोपहर 2 बजे से प्रारंभ हुए कार्यक्रम का समापन शाम को किया गया। शहर के गणमान्य नागरिकों का सम्मान किया। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष रामरतन पायल, जनपद अध्यक्ष कन्हैया तिवारी, निर्वतमान महापौर शशांक श्रीवास्तव, कांग्रेस शहर अध्यक्ष मिथिलेश जैन, करण सिंह चौहान, मौसूफ अहमद, महमूद खान, पंकज गौतम, रमेश सोनी, मारूफ हनफी, सिद्धार्थ राय, हाजी पापा, अजहरुद्दीन, अज्जू, गुलाम जाफर आदि का सम्मान किया गया।

इनकी रही उपस्थिति
इस दौरान अंजुमन इस्लामिया ट्रस्ट के हाजी कैस अहमद, लिप्पू भाई, हाजी मुन्ना भाई, अकील सिद्दकी, हाजी शेख मुस्ताक, लईक अहमद, मोहम्मद अकरम, हाजी नसीर, हाजी लतीफ, हाजी तारिक, हाजी नूर उल हक, नादिर अली हाजी, शकील अहमद, अरशद खान, रजा, शरीफ खान, इश्तियाक खान, अनीश खान आदि मौजूद रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो