जानकारी के अनुसार, बड़वारा थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले ग्राम परसेल निवासी दस्सू कोल (65) रविवार की शाम लड़के के ससुराल ग्राम बासा निमंत्रण में जा रहा था। बताया जा रहा है कि, महानदी को पार करते समय उसे गहराई और तेज बहाव का अंदाजा नहीं रहा और अचानक बहव की चपेट में आने से वो बह गया। आसपास मौजूद ग्रामीणों की नजर पड़ी तो उन्होंने बचाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। तत्काल उन्होंने परिजन और ग्रामीणों को सूचना दी। ग्रामीण अपने स्तर पर तलाश के लिए प्रयास करते रहे।
यह भी पढ़ें- बड़ी खबर : अब 21 साल के युवा भी बन सकेंगे नगर पालिका और परिषद अध्यक्ष, राज्यपाल से मंजूरी मिली
सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस
बड़वारा थाना प्रभारी अंकित मिश्रा ने बताया कि सोमवार सुबह 10 बजे से सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर देखा गया। एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। टीम ने कई घंटे तक तलाश की। इसके बाद गोताखोरों की भी टीम पहुंची और गोताखोरों ने भी तलाश की, लेकिन अभी तक वृद्ध का पता नहीं चला। जहां पर यह घटना घटी थी वहां पर महानदी में बड़े-बड़े पत्थर भी थे, जिसके कारण राहत कार्य में भी समस्या जा रही थी। होम गार्ड कंपनी कमांडेंट राजेश शर्मा ने बताया था कि अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू बंद कर दिया गया था। मंगलवार को सुबह शव संगम घाट में उतराता हुआ मिला।