तीनों परिषदों में जमा हुए 12 लाख रुपए
नगर परिषद क्षेत्र के लोग भी कई साल से टैक्स की राशि दबाए बैठे थे। समय पर टैक्स की राशि जमा नहीं की। चुनाव मैदान में उतरे तो फिर मजबूरी में राशि जमा कर एनओसी लेनी पड़ी। नगर परिषद कैमोर, विजयराघवगढ़ व बरही के कोष में बड़ी राशि जमा हुई है। कैमोर नगर परिषद में 8 लाख 50 हजार रुपए, विजयराघवगढ़ नगर परिषद में एक लाख 8 हजार रुपए व बरही नगर पंचायत में भी दो लाख रुपए से अधिक की राशि जमा हुई है।
इन उम्मीदारों ने जमा की टैक्स की राशि
ऑनर जमा राशि ऑनर जमा राशि
उमारानी त्रिसोलिया 48502 पीडी डेंगरे 47261
धारकल लाल 44335 बद्री प्रसाद विश्वकर्मा 28827
जलकर की इन्होंने जमा की राशि
- मोतीलाल ने दिसंबर 2016 से जून 22 तक के जमा किए 21 हजार 940 रुपए
- सुब्बीलाल ने अप्रेल 2017 से जून 22 तक के जमा किए 20 हजार 519 रुपए
- शैलेंद्र कुमार जैन ने अप्रेल 2017 से जून 22 तक के जमा किए 26139 रुपए
- पुरषोत्तम दास ने अक्टूबर 2016 से जून 22 तक के जमा किए 23935 रुपए
- मान खां ने अप्रेल 2016 से जून 22 तक के जमा किए 25 हजार 774 रुपए
नगरीय निकाय चुनाव को लेकर 339 एनओसी जारी हुई हैं। उम्मीदवारों व उनके यहां की बकाया राशि के लगभग 32 लाख रुपए जलकर, संपत्तिकर, स्वच्छताकर, शिक्षा उपकर आदि के जमा हुए हैं।
सत्येंद्र सिंह धाकरे, आयुक्त ननि