scriptयहां उपभोक्ता कर रहे मीटरों से छेड़छाड़, फिर विभाग ने किया ये काम… | Electricity Department caught stealing electricity | Patrika News

यहां उपभोक्ता कर रहे मीटरों से छेड़छाड़, फिर विभाग ने किया ये काम…

locationकटनीPublished: Mar 25, 2018 11:56:15 am

Submitted by:

mukesh tiwari

बिल वसूली के साथ पकड़ी जा रही बिजली चोरी, वित्तीय वर्ष के अंतिम दिनों में विभाग की कार्रवाई हुई तेज, चोरी के बनाए प्रकरण

rajgarh, rajgarh patrika, patrika news, patrika bhopal, bhopal mp, rajgarh news, led bulb, sdm mamta khede, jaldeep yojna, mission jaldeep, callector, district callector,

जानिए सरकार की इस योजना से बिजली बिल उपभोक्ताओं का कैसे बदला मिजाज

कटनी. बिल वसूली के साथ बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ बिजली विभाग की कार्रवाई जारी है। वित्तीय वर्ष की समाप्ति पर विभाग की टीम सुबह से लेकर देर शाम तक कार्रवाई कर रही हैं। शनिवार को जहां शंट लगाकर बिजली चोरी करने वाले तीन उपभोक्ताओं को टीम ने पकड़ा तो एक दिन पूर्व ही ग्रामीण क्षेत्रों में कुर्की की भी कार्रवाई की गई थी। शनिवार को शहरी क्षेत्र में टीमों ने सुबह से उपभोक्ताओं के मीटरों की जांच का अभियान शुरू किया। संदेह होने पर तीन मीटर जांच में शंट लगे पाए गए। जिनके मौके पर ही प्रकरण बनाए गए और उनसे हजारों रुपये की वसूली विभाग करेगा।
शनिवार को टीम ने ईश्वरीयपुरा वार्ड में उपभोक्ता स्वर्गीय मो. हनीफ के मीटर की जांच की, जिसका उपयोग मो. जिलानी कर रहे थे और उसमें तार के जरिए बाइपास कर बिजली की चोरी करना पाया गया। इसी तरह मो. जमील अहमद का मीटर भी शंट पाया गया। वार्ड में ही उपभोक्ता अब्दुल रज्जाक के नाम के मीटर को कम लोड बताकर शंट लगाकर उपयोग करने पर अब्दुल सलाम व मो. सलीम के खिलाफ प्रकरण बनाया। उपभोक्ताओं के मीटरों को भी जब्त किया गया है।

बिजली बिल नहीं चुकाया तो अफसरों ने कुर्क कर ली बाइकें
कटनी ग्रामीण संभाग में विद्युत वितरण कंपनी का बकाया बिजली बिल न चुकानों वालों पर कुर्की की कार्रवाई की गई। कंपनी की टीम ने ग्राम बडख़ेरा में दो उपभोक्ताओं का बिजली बिल २५ हजार से अधिक बकाया होने पर बाइक कुर्क करने की कार्रवई की। ग्राम हथेड़ा में चक्की का २९ हजार बिल जमा होने पर मोटर कुर्क कर ली गई। कार्यपालन अभियंता पीके मिश्रा ने बताया कि बकायदारों को विभाग के माध्यम से कई बार नोटिस व बिजली कनेक्शन विच्छेद कर बिल जमा करने के लिए कहा गया है, लेकिन बिल जमा नहीं किया गया। इसके चलते कुर्की की कार्रवाई की जा रही है। बकाया वसूलने व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में तालाबंदी की जाएगी।
इनका कहना है..
शहर में मीटरों की जांच के दौरान टीम ने तीन उपभोक्ताओं को बाइपास करके बिजली चोरी करना मिला है। उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। आगे भी लगातार विभाग का अभियान जारी रहेगा।
पीके मिश्रा, अधीक्षण यंत्री, मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो