scriptelectricity theft | चोरी से बिजली उपयोग की नई-नई तरकीब, विजिलेंस टीम भी चकित | Patrika News

चोरी से बिजली उपयोग की नई-नई तरकीब, विजिलेंस टीम भी चकित

locationकटनीPublished: Jan 12, 2022 04:41:38 pm

घर से समीप बिजली का खंभा तो बना लिया अलग सर्किट, ढाबा और होटलों में कम लोड बताने के कई मामले, 469 पंप चल रहे थे बिना कनेक्शन.

electricity theft
विजिलेंस टीम

कटनी. बिजली अगर पांच मिनट भी चली जाए तो हम बेचैन हो जाते हैं। बदलते दौर के साथ बिजली जरूरत की प्रमुख सुविधाओं में शामिल है तो इसके चोरी-छिपे उपयोग में भी अब नई-नई तरकीब सामने आ रहे हैं। बड़ी बात यह है कि बीते दो माह के दौरान जिलेभर में खुलेआम बिना कनेक्शन लिए बिजली उपयोग कर सिंचाई पंप चलाने के 469 मामले सामने आए हैं। इसमें उमरियापान में 260, स्लीमनाबाद में 72, विजयराघवगढ़ में 40, रीठी में 32, बहोरीबंद में 48 व कैमोर में 17 मामले शामिल हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.