कटनी

चलते-चलते नवतना एक्सप्रेस का पॉवर हुआ फेल, डेढ़ घंटे प्रभावित रहा डाउन ट्रैक, कई ट्रेेनें हुई प्रभावित

आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें हुईं लेट, पटवारी और कटनी में कराई गईं खड़ी

कटनीMay 05, 2019 / 05:20 pm

balmeek pandey

hoshangabad, irctc, boarding, train journey

कटनी. कटनी-प्रयागराज रेलखंड पर शनिवार की सुबह पटवारा से झुकेही चुके स्टेशन के बीच नौतनवा एक्सप्रेस का पॉवर फेल हो जाने के कारण कई ट्रेनें प्रभावित हुई। इस दौरान लगभग डेढ़ घंटे तक डाउन ट्रैक बाधित रहा। ट्रेनों को पटवारा स्टेशन, पटवारा होम सिग्नल व कटनी स्टेशन पर रोक कर रखा गया। लगभग डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद रेल यातायात को बहाल किया गया। जानकारी के अनुसार ट्रेन क्रमांक 18201 दुर्ग-नवतनवा नवतनवा एक्सप्रेस शनिवार की सुबह कटनी जंक्शन से सतना की ओर रवाना हुई। जैसे ही ट्रेन 5 बजकर 35 मिनट में पटवारा स्टेशन के आगे और झुकेही स्टेशन के बीच में पहुंची तो उसका पॉवर फेल हो गया है, ट्रेन जहां की तहां खड़ी हो गई। पायलट ने इसकी जानकारी अधिकारियों को दी। ट्रेन के खड़े होते ही पीछे लगीं सभी गाडिय़ों को यहां वहां रोक दिया गया है। लगभग एक घंटे बाद जब सतना की ओर से पॉवर पहुंचा तो उसे लगाकर 6 बजकर 35 मिनट में नवतनवा एक्सप्रेस को गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

ये ट्रेनें हुई प्रभावित
नवतनवा एक्सप्रेस के पॉवर फेल से डाऊन ट्रैक पूरी तरी से बाधित हो गया। ट्रेन क्रमांक 12189 जबलपुर-हजरतनिजामुद्दीन महाकौशल एक्सप्रेस को पटवारा स्टेशन में रोक दिया गया। इसके पीछे चल रही ट्रेन क्रमांक 12185 हबीबगंज भोपाल-रीवा एक्सप्रेस को पटवारा स्टेशन के होम सिग्नल पर रोका गया। इसके अलावा ट्रेन क्रमांक 11061 पवन एक्सप्रेस और 15160 सारनाथ एक्सप्रेस को कटनी स्टेशन पर रोककर रखा गया। नवतनवा के आगे बढऩे पर फिर निर्धारित समय के अंतराल में ट्रेनों को रवाना किया गया।

इनका कहना है
शनिवार की सुबह पटवारा से झुकेही स्टेशन के बीच नवतनवा एक्सप्रेस का पॉवर फेल हो गया था। सतना की ओर से पॉवर आया और फिर रवाना हुई। इसके चलते लगभग डेढ़ घंटे तक डाउन ट्रैक बाधित रहा। ट्रेनों को पटवारा, पटवारा आउटर व कटनी स्टेशन में रोककर खड़ा किया गया था।
संजय दुबे, स्टेशन प्रबंधक कटनी।

Home / Katni / चलते-चलते नवतना एक्सप्रेस का पॉवर हुआ फेल, डेढ़ घंटे प्रभावित रहा डाउन ट्रैक, कई ट्रेेनें हुई प्रभावित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.