scriptउत्कृष्ट विद्यालय माधवनगर में अंग्रेजी माध्यम की छात्रा को थमा दिया हिंदी का पर्चा, मॉडल स्कूल में जमीन पर बिठा दिलाई परीक्षा | English medium student was handed Hindi form | Patrika News

उत्कृष्ट विद्यालय माधवनगर में अंग्रेजी माध्यम की छात्रा को थमा दिया हिंदी का पर्चा, मॉडल स्कूल में जमीन पर बिठा दिलाई परीक्षा

locationकटनीPublished: Jan 13, 2020 12:07:57 pm

Submitted by:

dharmendra pandey

-जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा देने पहुंचे विद्यार्थियों को करना पड़ा अव्यवस्थाओं का सामना, जिलेभर में बनाए गए 11 केंद्रों पर हुई प्रवेश परीक्षा
 

Jawahar Navodaya

शासकीय मॉडल स्कूल के बाहर लगी पालकों व बच्चों की भीड़।

कटनी. जिले में शनिवार को जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा हुई। परीक्षा देने केंद्र पहुंचे विद्यार्थियों को अव्यवस्थाओं का सामना करना पड़ा। शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के कमरा नंबर 19 में परीक्षा दे रही अंग्रेजी माध्यम की एक छात्रा को हिंदी माध्यम का पर्चा थमा दिया गया। जिसकी जानकारी छात्रा ने ड्यूटी पर तैनात शिक्षक को दी। मामले को लेकर प्राचार्य विभा श्रीवास्तव ने बताया कि ड्यूटी पर तैनात शिक्षक का कहना है कि 15 मिनट पहले छात्रा ने इसकी जानकारी दी थी। हालांकि उन्होंने शिक्षक को कारण बताओ नोटिस देने की बात कही हैै। इसके अलावा शासकीय मॉडल स्कूल झिंझरी में भी परीक्षार्थियों को परेशान होना पड़ा। यहां पर छात्रों ने जमीन पर बैठकर पर्चा हल किया। शनिवार को हुई जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश के लिए जिलेभर में 11 केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा प्रभारी बीडी बाजपेयी ने बताया कि 4215 विद्यार्थियों को शामिल होना था। 3684 शामिल हुए। 551 अनपुस्थित रहे। परीक्षा सुबह 11.30 बजे से शुरू हुई और दोपहर 1.30 बजे तक चली। प्रवेश परीक्षा दिलवाने के लिए पालक बच्चों को लेकर सुबह से ही स्कूल पहुंचे और परीक्षा समाप्त होने तक डटे रहे। अव्यवस्था की कोई जानकारी नहीं मिली है।
इन केंद्रों पर हुई परीक्षा
-शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रीठी, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय माधवनगर, शासकीय मॉडल स्कूल झिझरी, शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल बड्वारा, शासकीय मॉडल स्कूल बड़वारा, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय विजयराघगढ़, शासकीय मॉडल स्कूल विजयराघवगढ़, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बहोरीबंद, शासकीय मॉडल स्कूल बहोरीबंद, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय ढीमरखेड़ा, शासकीय कन्या हायर सेकंडरी स्कूल उमरियापान को केंद्र बनाया गया था।

ट्रेंडिंग वीडियो