scriptEOW started investigation of MSW company katni | कचरे से कंपनी व अफसर हो रहे मालामाल, EOW की दबिश से हडक़ंप | Patrika News

कचरे से कंपनी व अफसर हो रहे मालामाल, EOW की दबिश से हडक़ंप

locationकटनीPublished: Sep 13, 2023 10:43:04 pm

Submitted by:

balmeek pandey

इओडब्ल्यू की टीम पहुंची नगर निगम, मांगे अनुबंध सहित भुगतान के दस्तावेज, दो दिन का दिया समय
नगर निगम व एमएसडब्ल्यू की मिलीभगत से भ्रष्टाचार किए जाने की तीन माह पहले हुई थी आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो में शिकायत

कचरे से कंपनी व अफसर हो रहे मालामाल, इओडब्ल्यू की दबिश से हडक़ंप
कचरे से कंपनी व अफसर हो रहे मालामाल, इओडब्ल्यू की दबिश से हडक़ंप

कटनी. शहर में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, परिवहन व प्रशंसकरण सहिन निष्पादन के लिए नगर निगम द्वारा 2015 से एमएसडब्ल्यू प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को काम दिया गया है। कंपनी और नगर निगम के अफसरों द्वारा मिलीभगत कर बड़े भ्रष्टाचार किए जाने की शिकायत आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (इओडब्ल्यू) के पास शिकायत पहुंची है, जिसकी जांच शुरू हो गई है। इओडब्ल्यू के निरीक्षक सहित टीम मंगलवार को नगर निगम पहुंची। निरीक्षक मुकेश खंपरिया नगर निगम पहुंचे। जांच के संबंध में आयुक्त विनोद शुक्ला से चर्चा की। एमएसडब्ल्यू कंपनी से किए गए अनुबंध व अबतक हुए भुगतान सहित अन्य आवश्यक दस्तावेज मांगे हैं। दस्तावेज देने के लिए दो दिन का समय दिया गया है। इओडब्ल्यू की जांच शुरू होने से नगर निगम के अफसरों में हडक़ंप मच गया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.