scriptExams : परीक्षा में नकल रोकने 50 विभागों के अधिकारी रहे तैनात | Exam, cheating, talent festival exam, officer, primary school | Patrika News

Exams : परीक्षा में नकल रोकने 50 विभागों के अधिकारी रहे तैनात

locationकटनीPublished: Dec 12, 2019 09:32:37 pm

१२९५ प्राइमरी, ५२८ मिडिल स्कूलों में १ लाख ३४ हजार विद्यार्थियों ने दी परीक्षा

Exam, cheating, talent festival exam, officer, primary school

Exam, cheating, talent festival exam, officer, primary school

कटनी। जिले में गुरुवार से प्रतिभा पर्व परीक्षा की शुरुआत हुई। कक्षा १ से लेकर ८वीं तक एक लाख ३४ हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। प्रतिभा पर्व मूल्यांकन परीक्षा के दौरान कोई नकल न हो इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग के अलावा ५० दूसरे विभागों के अफसरों की ड्यूटी लगाई गई थी। स्कूल पहुंचकर अफसरों ने परीक्षा का जायजा लिया। सुबह से शुरू हुई परीक्षा देरशाम तक चली। विद्यार्थियों ने हिंदी व गणित का पर्चा हल किया। प्रभारी डीपीसी बीबी दुबे ने बताया कि प्रतिभा पर्व मूल्यांकन परीक्षा जिले के १२९५ प्राइमरी और ५२८ मिडिल स्कूलों में हुई। इसमें १ लाख ३४ हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। स्कूल शिक्षा विभाग के २४१ और ५० दूसरे विभाग के १११ अधिकारियों ने स्कूलों का निरीक्षण किया। परीक्षा दो पालियों में हुई। पहली पाली की परीक्षा सुबह ११ बजे से शुरू हुई और दोपहर १ बजे तक चली। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर २ बजे से शुरू हुई और शाम ४ बजे तक चली। राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल से आईं डॉक्टर तनुजा श्रीवास्तव ने शासकीय प्राथमिक माध्यमिक शाला कन्हवारा, शासकीय प्राथमिक शाला बंजारी और शासकीय माध्यमिक शाला गाराह का आकस्मिक निरीक्षण किया। बच्चों का टेस्ट भी लिया। जिला शिक्षाधिकारी बीवी दुबे ने विकासखंड रीठी की शासकीय माध्यमिक शाला बिलहरी का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि पहले दिन बच्चों का विषय आधारित मूल्यांकन के अनुसार किया जाएगा।
एपीसी एनपी दुबे ने शासकीय प्राथमिक, माध्यमिक शाला कन्हवारा, सहायक जिला समन्वयक कमलेश सोनी ने शासकीय प्राथमिक शाला बालक तेवरी एवं शासकीय प्राथमिक शाला बालिका तेवरी और शासकीय माध्यमिक शाला बालिका तेवरी विकासखंड बहोरीबंद का आकस्मिक निरीक्षण किया। जनपद शिक्षा केंद्र विकासखंड कटनी के बीआरसी विवेक दुबे ने बताया कि लगभग 120 शासकीय माध्यमिक एवं प्राथमिक शालाओं का निरीक्षण किया। इसमें शासकीय माध्यमिक शाला मोहनलाल पुरवार कटनी, शासकीय प्राथमिक शाला के खिरहनी, बालिका शासकीय प्राथमिक शाला खिरहनी का निरीक्षण किया। बीएसी अनिल परौहा ने शासकीय प्राथमिक शाला लालपुर, शासकीय प्राथमिक शाला खिरवा, शासकीय प्राथमिक शाला गैतरा, शासकीय प्राथमिक शाला देवरी, शासकीय प्राथमिक शाला भानपुरा नंबर दो, बीएसी अनीता यादव ने शासकीय प्राथमिक शाला कैरिनलाइन, माध्यमिक शाला कैरन लाइन, प्राथमिक शाला छहरी, बीएसी मूरत सिंह ने शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला मतवार पड़रिया का निरीक्षण किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो